scriptRajsamand patrika latest news, Rajsamand hindi news | उठाई मगरा के लोगों को 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग | Patrika News

उठाई मगरा के लोगों को 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग

locationराजसमंदPublished: Sep 22, 2022 10:01:32 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

क्षत्रिय रावत राजपूत परिषद की बैठक

rj2212.jpg
भीम. क्षत्रिय रावत राजपूत परिषद की बैठक मिनी पुष्कर आमनेर, भीम में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि संस्थापक ठाकुर सतवीर सिंह लगेतखेड़ा, पृथ्वीसिंह भोजपुरा एवं अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट हेमेंद्र सिंह चौहान ने की। अति विशिष्ट अतिथि इंदरसिंह बागावास, पूरणसिंह राठौड़ राजियावास थे। प्रदेश मीडीया प्रभारी हुकम सिंह मण्डावर ने बताया कि परिचय सत्र के बाद आगामी कार्य योजना के लिए विचार रखते हुए संस्थापक सतवीर सिंह लगेतखेडा ने संगठन के उद्देश्यों की जानकारी दी और कहा कि क्षत्रिय स्वाभिमान एवं धर्म जागरण के लिए संगठन को हर आवश्यक कदम उठाना चाहिए जिससे समाज का भला हो सके। मुख्य अतिथि मार्गदर्शक पृथ्वीसिंह ने कहा कि मगरे में रहने एवं कृषि भूमि कम होने के कारण मगरा आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है और मगरे में सरकारी नौकरी भी नहीं के बराबर है, इसलिए इस पूरे क्षेत्र में पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण 50 प्रतिशत आरक्षण की अति आवश्यकता है। इससे मगरे में रहने वाली सभी सर्वसमाज को लाभ मिल सकेगा। सभी लोगों ने सरकार से इस मांग को रखने का समर्थन किया। कार्य योजना पर बोलते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा, स्वरोजगार से ही आर्थिक मजबूती संभव है। संगठन के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि अपने क्षेत्र के नवयुवकों को शिक्षा, स्वरोजगार को प्रेरित करें।
प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह धामावत, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष खिमेंद्रसिंह रावत, ओंकारसिंह पीपली नगर, प्रदेश मंत्री नाहरसिंह ने भी संबोधित किया। संचालन प्रदेश महामंत्री रावत विक्रांत सिंह चौहान ने किया। इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। इसमें समाजसेवी इंद्रसिंह बागावास मार्गदर्शक एवं पूरण सिंह राठौड़ राज्यावास संगठन के प्रदेश संयोजक नियुक्त किए गए। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता पवन सिंह कोटडा, पाली जिला अध्यक्ष कानसिंह गहलोत, राजसमंद जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चौहान, दिनेशसिंह सुजावत, नारायण सिंह, कुशाल सिंह मालावत, चंद्रसिंह, महेंद्रसिंह, अंकित चौहान, पूर्व सरपंच रामसिंह आदि मौजूद थे।
फोटो आरजे 2212. क्षत्रिय रावत राजपूत परिषद की बैठक में मौजूद पदाधिकारी। भीम
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.