scriptRajsamand patrika latest news, Rajsamand hindi news | राजस्थान में दबंगों ने पुजारी परिवार को पेट्रोल बम फेंक लगाई आग, आठ लोग हिरासत में | Patrika News

राजस्थान में दबंगों ने पुजारी परिवार को पेट्रोल बम फेंक लगाई आग, आठ लोग हिरासत में

locationराजसमंदPublished: Nov 20, 2022 10:39:17 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

राजसमंद जिले के देवगढ़ में मंदिर की जमीन के विवाद में बदमाशों ने दुकान में घुस की वारदात, पति-पत्नी गम्भीर अवस्था में देवगढ़ सीएचसी में भर्ती

rj2151.jpg
देवगढ़ (राजसमंद.). राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने मंदिर की जमीन के विवाद में रविवार रात 10-12 लोगों ने दुकान में घुसकर पुजारी और उसकी पत्नी पर पेट्रेाल बम फेंककर आग लगा दी। ८0 फीसदी झुलसे पुजारी दम्पती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गम्भीर है। आरोपी मौके से फरार हो गए। इस विवाद में इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर कामलीघाट स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के सामने स्थित मंदिर की जमीन का कुछ समय से विवाद चल रहा है। इसी सिलसिले में रविवार रात करीब 8:30 बजे 10-12 लोग एक चद्दरनुमा दुकान में घुसे, जहां पुजारी का परिवार रहता है। बताया गया कि दुकान में उन्होंने पेट्रोल बम फेंके, जिससे दुकान में आग लग गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.