राजस्थान में सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान सहित पांच की मौत
राजसमंदPublished: Feb 09, 2023 11:32:45 pm
राजसमंद जिले के भीम में बाइक को ट्रेलर ने लिया चपेट में, एक ही परिवार के चार बच्चों सहित युवक को काळ ने निगला
भीम. राजसमंद जिले के भीम कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर उदयपुर-जयपुर हाइवे पर गुरुवार शाम 7:40 बजे सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 4 बच्चे हैं और एक सीआरपीएफ का जवान है। ये सभी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी शादी-समारोह से घर लौट रहे थे कि ट्रेलर ने चपेट में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान भंवर सिंह अपने पुत्र सहित परिवार के चार बच्चों को लेकर क्षेत्र के टोगी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां से एक ही मोटरसाइकिल पर बैठकर पांचों अपने गांव सुमेरकूड़ी लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आते एक ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही पांचों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची तथा सभी शव मौके से उठाकर भीम सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाए गए। हादसे का समाचार सुनकर बड़ी संख्या में लोग भीम थाने व सीएचसी पर एकत्रित हो गए।