scriptRajsamand patrika latest news, Rajsamand hindi news | राजस्थान के इस प्रसिद्ध तीर्थ पर शुरू हुआ फाग मेला शुरू | Patrika News

राजस्थान के इस प्रसिद्ध तीर्थ पर शुरू हुआ फाग मेला शुरू

locationराजसमंदPublished: Mar 09, 2023 11:56:49 am

Submitted by:

jitendra paliwal

चारभुजा व सैवंत्री में उल्लास का माहौल, श्री रूपनारायण मंदिर में होलिका दहन

 

rj0917.jpg
चारभुजा. कस्बे के प्रभु श्री चारभुजानाथ मंदिर के साथ ही सैवंत्री के श्री रूपनारायण मंदिर में होलिका दहन के साथ ही फाग मेला शुरू हो गया।
पंद्रह दिवसीय फाग महोत्सव के तहत गजानंद स्तुति के साथ ठाकुरजी की बाल प्रतिमाओं को झूले में विराजमान करवाया और पहले ही दिन खूब गुलाल उड़ाई गई। पहले दिन चारभुजा जी के शृंगार के दर्शन तोप दागने के साथ ही शाम 4 बजे खुले, जो 6 बजे तक खुले रहे। चारभुजा जी की बाल प्रतिमा को शृंगार धराकर चांदी की रेवाड़ी में विराजमान करवाया गया। श्रद्धालुओं ने खूब गुलाल उड़ाकर अपनी मनोकामना पूरी की। पुजारियों ने गजानंद स्तुति के साथ फाग का आगाज किया। स्तवन मैं आज गजानंद मारे घर आजो, रिद्धि सिद्धि ने लारा लाजो, के साथ जनकपुरी में ब्याह जो मांड्यो, के माध्यम से प्रभु को झूले में झुलने के लिए निवेदन किया। वहीं, चारभुजा जी को अमल का भोग धराया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.