राजसमंद जिले में गत वर्ष दसवीं का नतीजा था 78.37%, इस बार 90.08% विद्यार्थी रहे सफल
राजसमंदPublished: Jun 03, 2023 11:43:58 am
RBSE 10th Result आरबीएसई 10वीं का परिणाम : छात्र 88.98, छात्राएं 91.24 प्रतिशत उत्तीर्ण
RBSE 10th Result राजसमंद. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से शुक्रवार को घोषित 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम देखकर शिक्षा विभाग की बांछें खिल गई हैं। गत वर्ष के 78.37%, प्रतिशत नतीजों के मुकाबले इस बार 11.71 फीसदी की उछाल के साथ 90.08 प्रतिशत पर जा पहुंचा। छात्राएं इस बार भी छात्रों से आगे रहीं। 88.98 छात्र और 91.24 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।