श्रीनाथजी मंदिर में स्नान यात्रा कल : लगेगा सवा लाख आमों का भोग
राजसमंदPublished: Jun 03, 2023 11:53:51 am
आज लाएंगे जल, श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत पहुंचे नाथद्वारा


नाथद्वारा. पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधानपीठ नाथद्वारा में बिराजित आराध्य प्रभु श्रीनाथजी को रविवार को ज्येष्ठाभिषेक कराया जाएगा। इस अवसर पर आराध्य प्रभु को केसर बरास विविध पुष्पों आदि के साथ सुवासित जल से स्नान कराने के बाद सवा लाख आम का भोग आरोगाया जाएगा। इसको लेकर तिलकायत राकेश गोस्वामी एवं परिवार के सदस्य नाथद्वारा पहुंचे।
प्रभु श्रीनाथजी को रविवार तड़के मंगला की झांकी के ठीक पश्चात केसरयुक्त अधिवासित जल से ज्येष्ठाभिषेक कराया जाएगा। इसके लिए शनिवार को शृंगार दर्शन के बाद तिलकायत राकेश गोस्वामी उनके पुत्र विशाल बावा प्रभु श्रीनाथजी एवं लाडले लालनजी के मुखिया एवं भितरिया आदि सेवकों के साथ श्रीजी प्रभु के भीतर की बावड़ी से प्रभु की स्नान यात्रा के अवसर पर होने वाले जेष्ठाभिषेक स्नान का जल भरकर लाएंगे। बावड़ी से लाये जल को फिर केसर, चंदन, गुलाब जल, बरास आदि सुगंधित एवं शीतल पदार्थों से अधिवासन करेंगे। इसके बाद इस जल का रविवार को प्रात: स्नान यात्रा के अवसर पर प्रभु का जेष्ठाभिषेक स्नान किया जाएगा। इस दौरान मंदिर में शंखनाद, घंटानाद एवं विभिन्न पाठ के साथ यह क्रम पूर्ण होगा। स्नानयात्रा के विशेष अवसर पर ठाकुरजी को भोग के रूप में सवा लाख आमों का भोग लगाया जाएगा।