राजसमंद का युवक साढ़े छह सौ किमी दूर सिलवासा की होटल में युवती के साथ मृत मिला
राजसमंदPublished: Jun 29, 2023 06:06:48 pm
Rajsamand's youth found dead in Silvassa सगरूण गांव का युवक कमरे में मिला था पंखे से लटका हुआ
Rajsamand's youth found dead in Silvassa सिलवासा. दादरा-नागर जिले के सिलवासा में पुलिस ने नटराज होटल से युवक और युवती का शव बरामद किया है। दोनों मंगलवार सायं 4.30 बजे नटराज होटल में आए थे और होटल के कमरा नंबर 119 में ठहरे थे। देर शाम तक कमरा नहीं खोलने एवं बुलाने पर भी कोई जवाब न आने पर होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह कमरा खुलवाया तो अंदर युवती का शव बिस्तर पर पड़ा था और युवक पंखे से लटका मिला। होटल में दिए पहचान पत्र के अनुसार युवक का नाम शंकर लाल व युवती का नाम नीता बेन भुरकुड़ के रूप में की गई है। युवक राजस्थान के राजसमंद जिले के सगरूण का निवासी है। दोनों की आयु 22-23 वर्ष के करीब बताई गई है। पुलिस ने दोनों शव श्री विनोबा भावे सिविल अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया। एसडीपीओ नवीन रोहित ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।