scriptRajsamand patrika latest news, Rajsamand hindi news | नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड : गोस्वामी परिवार की महिला भी बन सकेंगी अस्थायी तिलकायत | Patrika News

नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड : गोस्वामी परिवार की महिला भी बन सकेंगी अस्थायी तिलकायत

locationराजसमंदPublished: Jul 27, 2023 10:34:09 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

64 साल पहले बने नाथद्वारा मंदिर मंडल विधेयक का संशोधन बिल विधानसभा में पेश, अधीन आएगा जतीपुरा का श्री गिरिराज मुखारबिंद मंदिर, तिलकायत पुत्र भी होंगे बोर्ड सदस्य

shrinathji_mandir.jpg
जितेन्द्र पालीवाल@राजसमंद. वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर मंडल के अधीन अब उत्तरप्रदेश के जतीपुरा स्थित श्री गिरिराज मुखारबिंद मंदिर की संचालन व्यवस्थाएं भी आ जाएंगी। राज्य सरकार ने नाथद्वारा मंदिर मंडल संशोधन विधेयक-2023 विधानसभा में पेश कर दिया। अभी चर्चा व पास होना बाकी है। विधेयक में बोर्ड अध्यक्ष, सदस्य व गोस्वामी की नियुक्ति से जुड़े कई संशोधन किए हैं, जिनमें गोस्वामी परिवार की महिला की बतौर तिलकायत 'अस्थायी नियुक्तिÓ का प्रावधान खास है।
सूत्रों के अनुसार नाथद्वारा मन्दिर अधिनियम, 1959 पहले से लागू है, जिसके अधिनियम संख्या-13 की धारा 2 में संशोधित करते हुए अब 'श्री नवनीतप्रियजी तथा श्री मदनमोहनलालजी के साथ ही सम्पूर्ण भारत में बोर्ड के नियंत्रण के अधीन विभिन्न स्थानों पर अवस्थित बैठकजी सहित जतीपुरा (उत्तरप्रदेश) स्थित मुखारबिन्दÓ को भी दायरे में लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.