scriptRajsamand patrika latest news, Rajsamand hindi news | राजसमंद जिले के 11 हिस्ट्रीशीटर्स की पुलिस ने खोल दी ‘कुण्डली’ | Patrika News

राजसमंद जिले के 11 हिस्ट्रीशीटर्स की पुलिस ने खोल दी ‘कुण्डली’

locationराजसमंदPublished: Jul 30, 2023 12:08:52 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

आदतन और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कसेगा शिकंजा

crime-tamilnadupolice-neet-neetscam-uniquetimes.jpg
राजसमंद. आगामी चुनावों से ठीक पहले पुलिस ने जिलेभर में सक्रिय आदतन और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभिन्न थाना पुलिस की ओर से दी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने 7 पुलिस थाना क्षेत्रों में सक्रिय 11 समाजकंटकों की हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस की नजर में ये सभी वर्ष-2023 में आदतन अपराधी के तौर पर सक्रिय रहे हैं और लगातार अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। एसपी जोशी ने ऐसे तत्वों पर अंकुश लगाने और बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.