श्रीनाथजी मंदिर का थाना अस्थायी तौर पर शुरू, सुनील पहले थानाधिकारी
राजसमंदPublished: Jul 30, 2023 10:18:17 pm
राज्य सरकार ने बजट में की थी घोषणा
नाथद्वारा. शहर में आम जनता व श्रद्धालु-वैष्णवों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से मंजूर श्रीनाथजी मंदिर पुलिस थाना शहर के 120 फीट रोड पर बनी नगरपालिका की पार्किंग में अस्थाई रूप से शुरू हो गया।