दावेदारों के पोस्टरवॉर में किसी का कटा चालान तो किसी पर मेहरबानी
राजसमंदPublished: Sep 03, 2023 11:45:01 am
नगर परिषद पर भाजपा पार्षद ने लगाया भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप
राजसमंद. आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा-कांग्रेस के दावेदारों के बीच पोस्टर वॉर भी शुरू हो गई है। जनता के सामने ज्यादा से ज्यादा दिखने की कोशिश में दिन-ब-दिन यह लड़ाई और तेज होती जा रही है। शहरभर में बिजली के खम्भों पर अवैध ढंग से और नगर परिषद की ओर से तय जगहों पर दावेदारों के होर्डिंग्स लगे हुए हैं। अभी तक एक दावेदार का चालान काटकर परिषद ने खजाने में 35 हजार रुपए जमा किए हैं, लेकिन दूसरे दावेदारों पर अभी कोई कार्रवाई नहीं होने से राजस्व की चपत लग रही है।