पूर्व फौजी की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
राजसमंदPublished: Oct 12, 2023 10:51:03 pm
देवगढ़ थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच, गुस्साई भीड़ ने भीम थाने पर किया था पथराव
देवगढ़. भीम थाना क्षेत्र के कूकरखेड़ा में गत दिनों एक पूर्व वृद्ध फौजी की पीट-पीट हत्या कर देने के मामले में जांच कर रही देवगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एएसपी शिवलाल बैरवा ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए विशेष टीमें गठित की और जांच देवगढ़ थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह को सौंपी। आरोपियों के सम्भावित ठिकानों पर दलों ने भीम डीएसपी राजेन्द्रसिंह की निगरानी में लगातार दबिशें दी और तकनीकी व साइबर सेल की भी मदद ली गई। आरोपी किशोरसिंह (23) पुत्र हरि सिंह रावत साल निवासी नगातों की गवार, छापली थाना दिवेर, चेतनसिंह (20) पुत्र बाबूसिंह रावत निवासी नगातों की गवार, छापली थाना, दिवेर तथा देवेन्द्रसिंह (25) पुत्र नारायणसिंह रावत निवासी धर्मेशपुरी, भीम को गिरफ्तार कर लिया।