scriptRajsamand patrika latest news, Rajsamand hindi news | पूर्व फौजी की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

पूर्व फौजी की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

locationराजसमंदPublished: Oct 12, 2023 10:51:03 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

देवगढ़ थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच, गुस्साई भीड़ ने भीम थाने पर किया था पथराव

arrest.jpg
देवगढ़. भीम थाना क्षेत्र के कूकरखेड़ा में गत दिनों एक पूर्व वृद्ध फौजी की पीट-पीट हत्या कर देने के मामले में जांच कर रही देवगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एएसपी शिवलाल बैरवा ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए विशेष टीमें गठित की और जांच देवगढ़ थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह को सौंपी। आरोपियों के सम्भावित ठिकानों पर दलों ने भीम डीएसपी राजेन्द्रसिंह की निगरानी में लगातार दबिशें दी और तकनीकी व साइबर सेल की भी मदद ली गई। आरोपी किशोरसिंह (23) पुत्र हरि सिंह रावत साल निवासी नगातों की गवार, छापली थाना दिवेर, चेतनसिंह (20) पुत्र बाबूसिंह रावत निवासी नगातों की गवार, छापली थाना, दिवेर तथा देवेन्द्रसिंह (25) पुत्र नारायणसिंह रावत निवासी धर्मेशपुरी, भीम को गिरफ्तार कर लिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.