गांव के ही निकले स्कूल में चोरी के आरोपी, 5 गिरफ्तार, जेल भेजा
राजसमंदPublished: Oct 12, 2023 11:00:24 pm
खमनोर थाना क्षेत्र के कोशीवाड़ा का मामला: गैस की टंकिया, छत पंखे, सिलाई मशीनें, लेपटॉप, मोटर बरामद
खमनोर. कोशीवाड़ा गांव में पिछले दिनों चोरी की वारदातों का बोलबाला रहा। पुलिस जब वारदातों की तह तक पुलिस पहुंची तो स्कूल में हुई एक से ज्यादा चोरी की वारदातों में गांव के ही बदमाशों की गैंग का हाथ निकला। इस पर पुलिस ने वारदातों में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराया गया सामान बरामद किया है।