scriptRajsamand patrika latest news, Rajsamand hindi news | सबसे बड़ी जीत किरण के नाम, महज एक वोट से हार सीपी को मिली | Patrika News

सबसे बड़ी जीत किरण के नाम, महज एक वोट से हार सीपी को मिली

locationराजसमंदPublished: Oct 15, 2023 11:51:54 am

Submitted by:

jitendra paliwal

Rajasthan Election 2023 राजसमंद जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में 66 वर्ष में हुए 14 विधानसभा चुनावों के नतीजे रहे हैं रोचक

 

full.jpg
Rajasthan election 2023 जितेन्द्र पालीवाल@ राजसमंद. जिले की चार विधानसभा सीटों पर पिछले 66 वर्ष में हुए 14 चुनावों के नतीजों का इतिहास बड़ा रोचक रहा है। चारों सीटों में से सबसे बड़ी जीत पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी के नाम रही है, वहीं सबसे छोटी जीत-हार नाथद्वारा में वर्ष 2008 के चुनाव में देखने को मिली, जिसकी चर्चा पूरे देश में हर चुनाव के वक्त होती रही है। जीत-हार के छोटे-बड़े अंतर में फंसे दिग्गज नेताओं में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हीरालाल देवपुरा का भी नाम आता है, तो नाथद्वारा सीट पर सबसे छोटी हार के साथ सबसे बड़ी जीत कांग्रेस नेता सीपी जोशी के नाम दर्ज है। भीम सीट पर 51 साल पहले हुए चुनाव में साढ़े 27 हजार वोटों की बड़ी जीत उल्लेखनीय है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.