scriptRajsamand: ऐसा क्या हुआ कि स्कूल में अ धिकारी ने शिक्षकों को लगा दी फटकार, पढ़ें पूरी खबर… | Rajsamand: What happened that the officer reprimanded the teachers in the school, read the full news… | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand: ऐसा क्या हुआ कि स्कूल में अ धिकारी ने शिक्षकों को लगा दी फटकार, पढ़ें पूरी खबर…

जिले के रेलमगरा व राजसमंद ब्लॉक के विद्यालयों का अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा घनश्याम लाल गौड़ ने सोमवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए

राजसमंदNov 12, 2024 / 01:21 pm

Madhusudan Sharma

Inspection news

Inspection news

राजसमंद. जिले के रेलमगरा व राजसमंद ब्लॉक के विद्यालयों का अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा घनश्याम लाल गौड़ ने सोमवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने रेलमगरा ब्लॉक के राउमावि मोर्रा, राप्रावि गाडरियावास, राउमावि कुरज राजसमंद राउप्रावि बड़लिया विद्यालय में स्मार्ट क्लास का अवलोकन कर विद्यार्थियों व शिक्षकों को स्मार्ट क्लासेज की उपयोगिता बताई। शिक्षकों को शिक्षण के दौरान स्मार्ट बोर्ड का उपयोग करने की बात कही, जबकि स्मार्ट बोर्ड का उपयोग विषयाध्यापकों की ओर से नहीं किया जा रहा था उन्हें चेतावनी देते हुए फ टकार लगाई तथा बालकों के शिक्षण में टेक्नोलोजी का उपयोग करते हुए स्मार्ट क्लास के माध्यम से सीखने सिखाने की प्रक्रियाएं अपनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में मिड-डे-मिल का अवलोकन किया तथा भोजन की गुणवत्ता जांचकर बालकों को पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand: ऐसा क्या हुआ कि स्कूल में अ धिकारी ने शिक्षकों को लगा दी फटकार, पढ़ें पूरी खबर…

ट्रेंडिंग वीडियो