7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajsamand: जोधपुर के न्यायाधीपति पहुंचे राजसमंद: दे डाली न्यायिक सुधार की अहम नसीहत!

शनिवार को राजसमंद में उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधीपति फरजंद अली और कुलदीप माथुर का आगमन हुआ, जिसे लेकर जिला न्यायालय परिसर में एक शानदार स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

2 min read
Google source verification
Rajsamand News

Rajsamand News

राजसमंद. शनिवार को राजसमंद में उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधीपति फरजंद अली और कुलदीप माथुर का आगमन हुआ, जिसे लेकर जिला न्यायालय परिसर में एक शानदार स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिले के न्यायिक अधिकारियों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया, जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल समेत अन्य न्यायधीशों ने उनका स्वागत किया।

न्यायाधीपतियों के स्वागत के बाद, दोनों ने राजसमंद स्थित भिक्षुनिलयम में आयोजित बार एसोसिएशन के सेमिनार में भाग लिया, जहां उन्होंने कानून, न्याय, और न्यायिक प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के तरीकों पर अपने विचार व्यक्त किए। इस सेमिनार का उद्देश्य न्यायिक सुधार और न्याय की बेहतर समझ को प्रोत्साहित करना था। न्यायाधीपतियों ने इस अवसर पर राजसमंद के न्यायिक अधिकारियों से मुलाकात की और उनके कार्यों को करीब से समझा। उन्होंने न्यायालय परिसर का दौरा किया, जहां जिला न्यायाधीश काछवाल ने उन्हें वहां की व्यवस्थाओं और चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी।

उनकी बातों ने सभी उपस्थित अधिवक्ताओं को प्रेरणा दी और कानून के प्रति उनके दृष्टिकोण को और स्पष्ट किया। यह सेमिनार न सिर्फ एक शैक्षिक मंच था, बल्कि एक दिशा भी प्रदान करता है कि किस तरह न्यायपालिका को और मजबूत किया जा सकता है, जिससे समाज में न्याय का पक्का विश्वास बना रहे।

ई फाइलिंग, साइबर क्राइम पर चर्चा

उच्च न्यायालय, जोधपुर के न्यायाधिपति फरजंद अली और न्यायाधिपति कुलदीप माथुर ने भिक्षुनिलयम में बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित सेमिनार में शिरकत की। कार्यक्रम में विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी पहुंची। न्यायाधिपति का बार एसोसिएशन द्वारा स्वागत किया गया। मंच पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार पाराशर, सचिव ऋषि राज पालीवाल भी मौजूद रहे। इस सेमीनार में विभिन्न कानूनी व प्रशासनिक विषयों, न्याय और न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने, ई फाइलिंग प्रणाली, साइबर क्राइम लॉ, न्यायालयों के समक्ष चुनौतियों, आवश्यकताओं आदि पर चर्चा की। भीम थानाधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने साइबर अपराधों को लेकर विचार प्रस्तुत किए। सिस्टम ऑफिसर मनीष जैन ने ई फ़ाइल, डॉ सत्येन्द्र सिंह सांखला ने नए कानून पर जानकारी प्रस्तुत की। इस मौके पर बार के उपाध्यक्ष राजेश पालीवाल, कोषाध्यक्ष मानसिंह राठौड़, संयुक्त सचिव सुरेश सी आमेटा, पुस्तकलायाध्यक्ष लक्ष्मण गुर्जर, विकास मंत्री फिरोज खान, खेल एवं संस्कृति मंत्री मुकेश दाधीच आदि मौजूद रहे।