script

Sobhayatra : चार घंटे तक श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा शहर : थम गई आवाजाही

locationराजसमंदPublished: Mar 26, 2018 10:44:12 am

Submitted by:

laxman singh

रामनवमी पर कुमावत समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,Traffik Police at rajsamand Latest News rajsamand,
राजसमंद. डीजे की भक्ति धुनों पर थिरकते युवक, केसरिया परिधानों से सजी सैकड़ों महिलाएं, युवतियां बालिकाएं, सिर पर कलश लिए चल रही थी। अवसर था रामनवमी पर्व पर कुमावत समाज द्वार निकाली गई भव्य शोभायात्रा का। यात्रा कुमावत समाज रूणपछौर चौकी संस्थान कांकरोली रावली पाटीया से प्रारम्भ होकर लंगोट चौराहा, विठ्ठल विलास बाग, कमल तलाई, 50 फीट रोड, टीवीएस चौराहा, जल चक्की, राठासेण माताजी, चौपाटी, जेके मोड़, छतरियां, मुखर्जी चौराहा, से होती हुई पुन: रावलीपाटिया पहुंची। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। समाज के मीडिया प्रभारी अशोक कुमावत ने बताया कि शोभायात्रा में जिले की चार चौकियां रुणपछोर चौकी, बनास का ढावा, मंदारिया चौकी, बामणिया चौकी से समाज के युवा महिला पुरुष इसमें शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ आराध्य देव प्रभु श्रीराम, सीता माता, हनुमानजी की महाआरती के बाद अध्यक्ष सुंदर लाल दौराया व समाज के पदाधिकारी, कमेटी सदस्यों ने शोभायात्रा व कलशयात्रा को भगवाझंडी दिखाकर रवाना किया।
रामजी की निकली सवारी…
यात्रा के आगे रामजी के झांकी की थी। झांकी के साथ चल रहे डीजे में रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी सहित देश भक्ति गीतों की धुन बज रही थी। इसमें घोड़े, ऊंटगाडी, एवं राधा कृष्णजी, शिव पार्वती सहित विभिन्न प्रकार आकर्षक, मनमोहक झाकियां थी। जिन्हें देखने के लिए सडक़ों और छतों पर लोगों की भीड़ जमा थी।
समाज को शक्ति दिखाने की आवश्यकता: दौराया
शहर के मुख्य मार्गों से होकर कुमावत समाज रुणपछोर चौकी कुमावत समाज भवन पर पहुंची। यहां सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष सुंदरलाल दौराया ने सभी को श्रीराम नवमी की बधाई दी तथा कहा कि समाज को एकता के बंधन में बंधना चाहिए। आज समाज को एक होने की जरूरत है और समाज के उत्थान के लिए शक्ति दिखाने की आवश्कता है। सभा के समापन के बाद महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समाज के समाजजनों ने भोजनप्रसाद लिया। कार्यक्रम के दौरान समाज के मंत्री नारायण लाल पडीयार, कोषाध्यक्ष भैरुलाल पालडिया, उपाध्यक्ष किशनलाल डूंगरवाल, मंदारीया चौकी अध्यक्ष खेमराज चाटवाल, आगरीया मंत्री भेरुलाल भदाणीया, बनास का ढावा मंत्री जगदीश चन्द्र साडीवाल, कोषाध्यक्ष मगनीराम नांदोलीया, पीपली आचार्य बामणिया चौकी अध्यक्ष कालूराम सिरोठा, बनास ढावा चौकी अध्यक्ष बाबूलाल पालडिया, जिला महामंत्री बाबूलाल नराणिया, रामचन्द्र टांक, बंसीलाल गटोला, मांगीलाल बिज्या, भंवरलाल अन्यावडा, शंकरलाल भदाणीया, नारायण धनारिया, भैरुलाल धनारीया, त्रिलोक धनारीया, मोडिराम टांक, नानालाल साड़ीवाल, उदयलाल भदणीया, मांगीलाल अजमेरा, किशनलाल नांदोलीया, वेणीराम साडीवाल, लक्ष्मीलाल साबलिया, लक्ष्मीलाल सिरोठा, शंकर वेणीराम मंडोवरा, बालूराम रेणीवाल, हरीभगवान भदणीया, राधावल्लभ कुमावत, भंवरलाल टांक, भंवरलाल अजमेरा, श्यामलाल ऊंटवाल, मांगीलाल, रामलाल खनाडिया सहित समाज के हजारों महिला पुुरुष, युवक, युवतियां मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो