दो गुटों में बंटे कार्यकर्ता : कुम्भलगढ़ में दसाणा ने खोला परमार के विरुद्ध मोर्चा
राजसमंदPublished: Sep 10, 2023 09:05:22 am
- नारेबाजी से विरोध जता पर्यवेक्षक वीरेन्द्र सिंह को अपने समर्थकों के बीच बुलाया, पर्यवेक्षक बोले- शक्ति प्रदर्शन से नहीं मिलेगा टिकट
चारभुजा. कुंभलगढ़ विधानसभा सीट पर आमेट व कुंभलगढ़ क्षेत्र से टिकट की दावेदारी को लेकर शनिवार को पर्यवेक्षक व राजस्थान सहप्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने नीमड़ी स्थित एक गेस्ट हाउस में संगठन पदाधिकारियों को बारी-बारी से बुलाकर रायशुमारी की।पर्यवेक्षक अलग-अलग रायशुमारी कर ही रहे थे कि इस बीच पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार के समर्थक निजी गेस्ट हाउस के बाहर बैठे रहे, वहीं पूर्व प्रधान सूरत सिंह दसाणा के समर्थक नीमड़ी स्थित मंदिर प्रांगण में डटे रहे। पर्यवेक्षक राठौड़ के सूरत सिंह दसाणा के खेमे में आने से मना करने के बाद समर्थकों ने नारेबाजी कर दी। कार्यकर्ताओं ने उनके बीच आने का दबाव बनाया। काफी गहमागहमी के बाद पर्यवेक्षक राठौड़ सूरत सिंह दसाणा समर्थकों के बीच पहुंचे। समर्थकों ने सूरत सिंह दसाणा के समर्थन में नारेबाजी की।