scriptरिकॉर्डतोड़ राजसमंद (602), हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित | Record-breaking Rajsamand 602, every fifth person infected | Patrika News

रिकॉर्डतोड़ राजसमंद (602), हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित

locationराजसमंदPublished: Apr 27, 2021 12:41:49 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

पेंडिंग जांचों की एकसाथ रिपोर्ट आई तो पिछले रिकॉर्ड के दोगुना मरीज मिले, ताजा नमूनों की जांच में संक्रमण दर 22 प्रतिशत के चिंताजनक स्तर पर

corona_4.jpg
राजसमंद. जिले में सोमवार को आई रिपोर्ट में एक ही दिन में 601 कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि बड़ी संख्या में नमूने दो-तीन दिन से लम्बित चल रहे थे, जिनकी नाथद्वारा व उदयपुर स्थित लैब से जांच के बाद एकसाथ रिपोर्ट आई है।
ताजा रिपोर्ट 2727 नमूनों की जांच के बाद आई है। इस आधार पर संक्रमण दर करीब 22 प्रतिशत है। यानि हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित निकला है। कई जगहों पर प्रशासन ने सख्ती करते हुए मिनी कंटेनमेंट जोन भी बना दिए हैं। केवल आमेट को छोड़कर बाकी सभी ब्लॉक में 70 से ज्यादा संक्रमित नए मिले हैं। इससे पहले 22 अप्रेल को 306 संक्रमित एक ही दिन में आए थे।
कहां, कितने रोगी?
राजसमंद/45
खमनोर/82
केलवाड़ा/29
आमेट/37
देवगढ़/78
भीम/73
रेलमगरा /79
आरके/95
नाथद्वार/83

फैक्ट फाइल
कुल केस/9660
एक्टिव केस/2675
ठीक हुए रोगी/6923
सैम्पलिंग/135826
मौतें/62(+0)


601 रोगी आए 26 अप्रेल को मिली रिपोर्ट में
22.03 प्रतिशत संक्रमण दर रही 2727 नमूनों की जांच में
1715 सैम्पल एकत्र किए गए सोमवार को कुल
रेलमगरा में 65 पॉजिटिव, गांव-गांव में मिल रहे संक्रमित
रेलमगरा. कोरोना महामारी की दूसरी लहर रेलमगरा उपखण्ड मुख्यालय और क्षेत्र के अधिकांश गांवों को अपनी चपेट में ले चुका है। ब्लॉक में प्रतिदिन 50 से अधिक लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आ रही है। आमजन में कोरोना का खौफ बढता ही जा रहा है। सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट में ब्लॉक में 65 नए संक्रमित सामने आए, जिनमें से 23 तो अकेले दरीबा से ही हैं। रेलमगरा से 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुरज से 5 गिलूण्ड, अरड़किया कॉलोनी, बामनिया कलां से 3-3 एवं भामाखेड़ा, चौकड़ी, जीतावास, जूणदा, जूणदा खेड़ी, काबरा, कारोलिया, कोटड़ी, मदारा, मेहन्दुरिया, मोर्रा, ओड़ा, सांसेरा, सांसेरा खेड़ा से 1-1 मरीज सामने आए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो