scriptBREAKING : ओवरटेक के प्रयास में आगे चलते डम्पर के पीछे से टकराई बस, 4 की मौत, 8 घायल | road bus excident on 4 death at rajsamand | Patrika News

BREAKING : ओवरटेक के प्रयास में आगे चलते डम्पर के पीछे से टकराई बस, 4 की मौत, 8 घायल

locationराजसमंदPublished: Feb 16, 2018 08:06:34 am

Submitted by:

laxman singh

राजसमंद में हाइवे आठ पर पीपरड़ा के पास हुआ हादसा

Rajsamand,Rajsamand news,rajsamand news in hindi,Rajsamand police,rajsamand latest hindi  news,Latest News rajsamand,Crime News rajsamand,
राजसमंद. राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर उदयपुर से जयपुर की तरफ जा रही वीडियो कॉच बस आगे चल रहे डम्पर को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से टकरा गई। हादसे में डम्पर सड़क किनारे पलट गया, जबकि बस में सवार 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 9 यात्री घायल हो गए।
Rajsamand,Rajsamand news,rajsamand news in hindi,Rajsamand police,rajsamand latest hindi news,Latest News rajsamand,Crime News rajsamand,
पुलिस के अनुसार हाइवे पर पीपरड़ा के पास डम्पर को ओवरटेक करने के प्रयास में बस आगे चलते डम्पर से टकरा गई। हादसे में रोडवेज बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया, जिससे बस के आगे बैठे यात्री दब गए। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो पुरुष, एक महिला व एक बच्ची शामिल है। हादसे के बाद राजनगर थाना प्रभारी दिनेश सुखवाल, एएसआई गोवर्धनसिंह मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। घायलों को बस से बाहर निकलवा कर एम्बुलेंस व अन्य निजी वाहनों से आरके जिला अस्पताल पहुंचा दिया। मृतकों में सांई नगर सोसायटी, डिंडोली बस स्टैंड, ङ्क्षडडोली सुरत (गुजरात) सहित दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। तीनों के शव आरके जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिए, जबकि गंभीर घायल होने पर उदयपुर रेफर सुरत निवासी प्रिंयाशी (10) पुत्री रोशनलाल ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। बाद में उसका शव भी जिला अस्पताल के मुर्दाघर के लिए रवाना कर दिया। दोनों मृतक महिलाओं की शिनाख्त नहीं हो पाई, जिसकी शिनाख्तगी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।
Rajsamand,Rajsamand news,rajsamand news in hindi,Rajsamand police,rajsamand latest hindi news,Latest News rajsamand,Crime News rajsamand,
जाम हो गया हाइवे
पीपरड़ा के पास डम्पर के पीछे से बस के टकराने के बाद हाइवे पर जाम लग गया। कुछ देर यातायात प्रभावित रहा। बाद में पुलिस ने के्रन मंगवा कर दुर्घटनाग्रस्त डम्पर व बस को हटवा दिया और हाइवे की यातायात व्यवस्था को बहाल किया। करीब आधे घंटे तक हाइवे की ट्रेफिक व्यवस्था प्रभावित रही।

रफ्तार नहीं लग रहा अंकुश
हाइवे पर चलने वाली वीडियो कॉच की रफ्तार पर अंकुश लगाने में परिवहन विभाग व पुलिस बेपरवपाही रही। तय गति सीमा से तेज रफ्तार में चलने की वजह से बस आगे चल रहे डम्पर से टकरा गई।

ट्रेंडिंग वीडियो