scriptटोल प्लाजा के बेरियर गिरने से 108 एम्बुलेंस का शीशा फुटा, हंगामा | Road excident in 108 ambulance at rajsamand | Patrika News

टोल प्लाजा के बेरियर गिरने से 108 एम्बुलेंस का शीशा फुटा, हंगामा

locationराजसमंदPublished: Feb 18, 2019 11:43:32 am

Submitted by:

laxman singh

मांडावाड़ा टोल प्लाजा के प्रति जताया असंतोष

Rajsamand,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

टोल प्लाजा के बेरियर गिरने से 108 एम्बुलेंस का शीशा फुटा, हंगामा

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर मांडावाड़ा टोल प्लाजा पर आपाताकलीन लेन में भी बेरियर गिरने से 108 एम्बुलेंस का शीशा फुट गया। घटना के बाद टोल कार्मिकों के प्रति असंतोष जताते हुए लोगों ने हंगामा किया। जानकारी के अनुसार देसूरी की नाल में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायल को चारभुजा अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रेफर कर दिया। घायल को लेकर उदयपुर जा रही एम्बुलेंस मांडावाड़ा टोल प्लाजा पर पहुंची, मगर कथित तौर पर बेरियर उठाकर वापस नीचे कर दिया। इस कारण बेरियर की चपेट में आने से एम्बुलेंस का कांच फुट गया। हादसे में चालक रवि कुमार बाल बाल बच गया। इसके बाद चालक के साथ एम्बुलेंस में सवार लोगों ने आक्रोश जताते हुए टोल प्लाजा कंपनी सद्भाव के प्रति असंतोष जताया। एम्बुलेंस के फुटे कांच का हर्जाना देने की मांग पर अड़ गए। काफी देर तक दोनों पक्षों में तनातनी हुई। आखिर में टोल प्लाजा द्वारा फुटेज कांच की एवज में कुछ राशि देने के बाद ही एम्बुलेंस आगे निकली। बताया गया कि हर्जाने के तौर पर करीब चार हजार रुपए का मुआवजा दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो