scriptVIDEO : बेकाबू ट्रेवल्स पलटने से दो की दर्दनाक मौत, 21 यात्री हो गए घायल | Road excident in two death at rajsamand | Patrika News
राजसमंद

VIDEO : बेकाबू ट्रेवल्स पलटने से दो की दर्दनाक मौत, 21 यात्री हो गए घायल

राजसमंद में हाइवे पर दिवेर नर्सरी के पास हादसा, दो घंटे हाइवे जाम

राजसमंदJan 17, 2019 / 08:03 pm

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

VIDEO : बेकाबू ट्रेवल्स पलटने से दो की दर्दनाक मौत, 21 यात्री हो गए घायल

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर दिवेर में नर्सरी के पास गुरुवार रात दो बजे बेकाबू बस पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 21 यात्री घायल हो गए। अधिकतर घायलों के हाथ-पैर फैक्चर हो गए। एक घायल को देवगढ़ ले गए, जबकि अन्य सभी को आरके जिला चिकित्सालय लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल चार को उदयपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद दो घंटे तक हाइवे का आवागमन बाधित रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार कतारें लग गई।
पुलिस के अनुसार अहमदाबाद से दिल्ली जा रही अमर ट्रेवल्स की लग्जरी बस दिवेर नर्सरी के पास बेकाबू होकर बीच हाइवे पर आड़ी पलट गई। तीस यात्रियों से भरी बस के पलटने से महालक्ष्मी अपार्टमेंट, सोने की नाल, अहमदाबाद निवासी मीना बेन (55) प्रीतम दास सिंधी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक करीब 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी देर रात तक भी शिनाख्त नहीं हो पाई। हादसे में बस बीच हाइवे पर आड़ी पलट गई, जिससे राजसमंद व देवगढ़ की तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। सूचना पर मिलते ही दिवेर थाना प्रभारी दिलीपसिंह, हैड कांस्टेबल विजयसिंह व दिनेश कुमार मय जाब्ते के पहुंच गए। बस में फंसे घायलों को निकालकर निजी वाहनों व एम्बुलेंस से आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। ज्यादातर लोगों के हाथ-फैक्चर हो गए। बाद में के्रन मंगवाकर बीच हाइवे से बस को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल की। फिर करीब पांच से साढ़े पांच बजे बाद जाम में फंसे वाहन निकले और फिर हाइवे का यातायात बहाल हो पाया।
हादसे में ये हुए घायल
कठवाड़ा, साबरकांटा (गुजरात) निवासी जसवंत (24) पुत्र सोहनसिंह राठौड़, रामनगर, सरदारशहर (चुरू) निवासी राकेश (25) पुत्र चम्पालाल सुथार, भोपालपुरा (उदयपुर) निवासी दर्पण (37) पुत्र हेमंत शर्मा, काहर, नसीराबाद (अजमेर) निवासी दीपक (24) पुत्र पूनाराम पंवार, उसकी पत्नी शांति (22), उसका पुत्र चिराग (2), बिदावास, रेवाड़ी (हरियाणा) निवासी प्रदीप (31) पुत्र पूरणमल चमार, महालक्ष्मी अपार्टमेंट अहमदाबाद (गुजरात) निवासी खेमचंद्र (47) पुत्र जीवनलाल, सूनथुरा गौतमबुद्धनगर, गे्रटर (नोएडा) निवासी खुर्शीद (24) पुत्र हमीद, धनेष पार्क सोसायटी अहमदाबाद निवासी विनय (30) पुत्र विरेन्द्र भाई गुप्ता, मेहसाणा (गुजरात) निवासी मुकेश (26) पुत्र गोदाजी ठाकुर, मदीना मस्जिद, कबीरनगर, सहादरा, बेलजाम नई दिल्ली निवासी कासिफ खान (32) पुत्र बाबू खान, जवाजा ब्यावर (अजमेर) निवासी अनिलसिंह (22) पुत्र गोविंदसिंह रावत, भासरगढ़ (अजमेर) निवासी जितेन्द्रसिंह (22) पुत्र ओमप्रकाशसिंह, आर्शिवाद डीमसनियर माधो होमस अहमदाबाद (गुजरात) निवासी जिग्नेश (29) पुत्र खेमचंद्र कोष्ठी, भावदीप सोसायटी हरिपुरा अहमदाबाद (गुजरात) निवासी भगवती बेन (40) पत्नी टेकचंद सिंधी, महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) निवासी नरेश (27) पुत्र धर्मवीरसिंह, भिवाड़ी (हरियाणा) निवासी विपुल (35) पुत्र सुरेन्द्र यादव, चिरवा (उदयपुर) निवासी भूपेन्द्रसिंह (23) पुत्र बाबू सिंह, बिच्छीवाड़ा (डूंगरपुर) निवासी चुन्नीलाल पुत्र कुन्दन जी, गे्रटर नोएडा (उत्तरप्रदेश) निवासी वसीम पुत्र वसरूद्दीन।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो