बाड़मेर

रोडवेज के रूट पर चल रही अवैध बस को किया जब्त

रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन

बाड़मेरFeb 20, 2017 / 11:12 pm

moolaram barme

Barmer

परिवहन विभाग की टीम ने सोमवार रात 10 बजे के क रीब रोडवेज के रूट पर चल रही अवैध बस को बीएनसी चौराहे के पास जब्त किया।
 पिछले कई दिनों से बाड़मेर से जयपुर के लिए अवैध बसों के संचालन को लेकर रोडवेज कर्मियों ने जिला कलक्टर व परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अवगत करवाया।

 इसके बाद भी बस का संचालन बंद नहीं होने से रोडवेज कर्मियों ने रात को बस को रोका। इस दौरान रूट का परमिट नहीं होने के कारण परिवहन अधिकारी को सूचित किया गया। परिवहन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर उक्त बस को जब्त किया।
मौके पर पहुंची पुलिस

रोडवेज कर्मियों व निजी बस संचालकों के बीच आपसी कहासुनी की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान दोनों से समझाईश की गई। 

निजी बस में यात्रा करने वाले यात्रियों ने बस के जब्त होने पर सम्बधित मालिक से किराया वापिस लिया। 
एक बस से दुसरी बस में सामान शिफ्ट करने को लेकर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

अवैध बस संचालनों से रोडवेज को नुकसान
शहर में सुबह से लेकर शाम तक दर्जनों अवैध बसे रोडवेज के रूट पर संचालित होकर सवारी ले जाती है।

 इसको लेकर रोडवेज कर्मियों ने कई बार जिला कलक्टर व परिवहन विभाग को सुचित किया। 
लेकिन प्रशासनिक स्तर प र कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण अवैध बस संचालक बिना किसी डऱ से रोडवेज के रूट का उपयोग करते है। जिससे रोडवेज को राजस्व नुकसान हो रहा हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.