Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Roadways: दिवाली के बाद जनता को बड़ा झटका, राजस्थान के इस रूट पर बंद हो गई रोडवेज बस

क्षेत्र के लोगों ने फिर से इस बस को शुरू करवाने की मांग की है। इस बस के नहीं चलने से लोगों को निजी बसों में सफर करना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Roadways news

Rajasthan Roadways News: राजसमंद डिपो की देवगढ़ से डूंगरपुर तक चल रही रोडवेज बस बंद किए जाने से इस मार्ग पर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन रोडवेज प्रशासन की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार लंबे समय से सुबह 6 बजे संचालित थी, लेकिन बाद में इस बस का समय बदलकर 6.30 बजे रखा गया। दीपावली के बाद से इस बस को बंद ही कर दिया गया।

इस बस में देवगढ़ से राजसमंद, नाथद्वारा, उदयपुर आदि शहरों के लिए काफी सवारियां जाती थी, लेकिन अब यात्री काफी परेशान हैं। क्योंकि इससे पहले और कोई भी बस नहीं है। यही नहीं इस बस के नहीं चलने से विद्यार्थियों के साथ-साथ परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी, कई प्रकार के गंभीर रोगों से जूझ रहे रोगी, व्यापारी आदि को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्र के लोगों ने फिर से इस बस को शुरू करवाने की मांग की है। इस बस के नहीं चलने से लोगों को निजी बसों में सफर करना पड़ रहा है। सर्वाधिक परेशानी मरीजों को हो रही है।

मेरे माता-पिता की जांच कराने के लिए मुझे हर तीसरे दिन उदयपुर हॉस्पिटल में सुबह जल्दी पहुंचना होता है, जिससे जांच समय पर हो जाती है, लेकिन अब मुझे स्वयं का साधन लेकर जाना पड़ रहा है। जिससे आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।

  • सुरेश कुमार, देवगढ़

पिछले कुछ दिनों से बस बंद होने से ड्यूटी पर जाने में परेशानी हो रही है, अब हाईवे पर अन्य साधन का इंतजार कर जाना पड़ रहा है। जिसके कारण समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।

  • यालीलाल सालवी, निवासी बाघाना

पिछले कई समय से यही एक मात्र बस थी जो हॉस्पिटल समय पर ले जाती थी, लेकिन दीपावली बाद इसके बंद हो जाने से परेशानियां आ रही है। अब चार किलोमीटर दूर हाइवे पर जाना पड़ रहा है और वहां से साधन पकड़कर जाना पड़ रहा है। जिससे काफी समस्या हो रही है।

  • आदिल शेख, निवासी देवगढ़, विद्यार्थी

कॉलेज जाने के लिए यही बस हमें समय पर पहुंचा देती थी, लेकिन अब कॉलेज जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

  • जीतेन्द्र सिंह, छात्र, देवगढ़

यह भी पढ़ें- 450 रुपए में गैस सिलेंडर के लिए जनता को किया जा रहा ‘ब्लैकमेल’, राजस्थान में हुआ बड़ा खुलासा

बस की आय नहीं होने के कारण इसे देवगढ़ से बंद कर दिया है। अब इसी बस को आमेट से चलाया जा रहा है।

  • महेश उपाध्याय, मुय आगार प्रबंधक, रोडवेज, राजसमंद

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान के इस गांव में धंस गई जमीन, रातभर अंदर से आती रही तेज आवाज, दहशत में ग्रामीण