scriptIMPACT : अब देलवाड़ा व कैलाशपुरी होकर ही गुजरेगी रोडवेज बसें : देलवाड़ा में फिर खुली बुकिंग खिडक़ी | Roadways buses will now pass through Delwara and Kailashpuri | Patrika News

IMPACT : अब देलवाड़ा व कैलाशपुरी होकर ही गुजरेगी रोडवेज बसें : देलवाड़ा में फिर खुली बुकिंग खिडक़ी

locationराजसमंदPublished: Mar 26, 2018 01:13:44 pm

Submitted by:

laxman singh

पत्रिका की खबरों के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने की व्यवस्था

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,
देलवाडा़. कस्बे सहित क्षेत्रवासियों के लम्बे संघर्ष के बाद रामनवमी को रोडवेज का सुख मिल गया है। बाइपास बनने के करीब ढाई साल के संघर्ष के बाद रविवार से रोडवेज की साधारण व द्रुतगामी बसें देलवाड़ा-कैलाशपुरी मार्ग से होकर ही गुजरेगी। राजस्थान पथ परिवहन निगम के राजसमंद डिपो के कार्यकारी प्रबंधक ओम पालीवाल व लेखाकार राजेन्द्र जैन रविवार सुबह देलवाड़ा पहुंचे व सरपंच दिनेश पालीवाल, उपसरपंच छोटूलाल यादव, पंसस. अमरसिंह राठौड़ व संगीता सोनी सहित जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर कस्बे में निगम की बस आगमन के स्थायी समाधान के लिए कस्बे में निगम का टिकट काउन्टर खोलने की घोषणा की। साथ ही कार्मिक नियुक्त कर रविवार को ही बुकिंग का उद्घाटन पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस दौरान रेवेन्यु इंस्पेक्टर नरपत सिंह झाला, पूर्व उपप्रधान रामेश्वर खटीक, युगल किशोर सोनी, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री मुकेश कटारिया, प्रहलाद सिंह कुम्भावत, दिनेश सोनी, राजेश औदिच्य, वार्डपंच धनसुख मेघवाल व पुष्कर खटीक, तेजेन्द्रसिंह झाला, केतन लक्षकार, अजय राठौड़, घनश्याम पालीवाल, पुरुषोत्तम खत्री व महेश राव, शम्भु खटीक, देवेन्द्र यादव, अर्जुन यादव मौजूद थे। लोगों ने नवनियुक्त बुकिंगकर्मी खुमानसिंह झाला व आने वाली सभी बसों के चालक परिचालक का स्वागत किया। उपसरपंच यादव ने बताया कि निगम को सोमवार को बरवा चौराहा पर फोरलेन पर ***** जाम करने की चेतावनी दे रखी थी, जिसके चलते निगम प्रशासन हरकत में आया और जनता को सुविधा मिल गई।
पत्रिका ने बुलंद की थी जनता की आवाज
कस्बे सहित क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गांवों के निगम सेवा से महरूम रहने के संबंध में पत्रिका ने समय-समय पर जन आवाज को बुलंद किया था। क्षेत्रवासियों के लिए नासूर बन चुकी इस समस्या को लेकर पत्रिका ने छह मार्च को नहीं आती रोडवेज, ग्रामीण परेशान, शीर्षक से खबर प्रकाशित कर निगम प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया था।
ज्वारा विसर्जन
पीपली आचार्यान के कीर मोहल्ला स्थित महाकाली मंदिर में चैत्री नवरात्रि महोत्सव के तहत पं. किशनलाल व्यास के सानिध्य में रविवार सुबह हवन शुरू हुआ जो शाम तक जारी रहा। इस दौरान कई जोड़ों ने आहुतियां दी। पूर्व सरपंच मनोहर कीर ने बताया कि महोत्सव के तहत सोमवार को ज्वारा विसर्जन होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो