शॉर्टसर्किट से बैंक में लगी आग
एसबीआई बैंक दरीबा का मामला
रेलमगरा. यहां के दरीबा में स्थिति एसबीआई बैंक की शाखा में सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे शॉर्टसर्किट से आग लग गई। आग की जानकारी पास ही पुलिस चौकी के कॉनस्टेबल हरीराम तथा दरीबा निवासी ललित सालवी को हुई। इस पर पुलिस जवान हरीराम ने सर्तकता दिखाते हुए हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की फायर ब्रिगेड को बुलाया तथा लाइनमैन को बुलाकर लाइट कटवाई तथा बैंक स्टाफ को सूचित किया। मौके पर लोग एकत्रित हो गए। बताया जाता है आग से एटीएम का सर्वर रूम व बैंक के कई आवश्यक कागजात व फर्नीचर जल गया है। इस दौरान करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग से 10 गाड़ी खाखला जलकर हुआ राख
रेलमगरा कस्बे में सादड़ी मार्ग पर स्थित मगरा क्षेत्र में स्थित एक खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग से करीब 10 गाड़ी खाखला जलकर राख हो गया। दोपहर को करीब ढाई बजे रेलमगरा निवासी एडवोकेट किसनलाल जाट के सादड़ी स्थित खेत में से धुआं उठता दिखाई दिया। आसपास के खेतों में काम कर रहे काश्तकारों ने मामले की सूचना पूर्व सरपंच प्रकाश चौधरी को दी जिसपर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
अब पाइए अपने शहर ( Rajsamand News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज