scriptEmployment Guarantee Scheme: शहरी रोजगार गारंटी में अब तक 660 को मिला रोजगार | So far 660 have got employment in the urban employment guarantee | Patrika News

Employment Guarantee Scheme: शहरी रोजगार गारंटी में अब तक 660 को मिला रोजगार

locationराजसमंदPublished: Sep 17, 2022 11:18:22 am

Submitted by:

himanshu dhawal

– जिले में 4542 और मुख्यालय पर 1554 ने बनवाया जॉब कार्ड, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में देंगे 100 दिन का रोजगार

Employment Guarantee Scheme: शहरी रोजगार गारंटी में अब तक 660 को मिला रोजगार

राजसमंद में रोड पर उगी झांडिय़ों को साफ करती महिलाएं

राजसमंद. जिले में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत अब तक 660 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसमें से अब तक 1100 के करीब लोग काम की डिमांड कर चुके हैं। इन्हें रोटेशन के आधार पर काम उपलब्ध करवाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा की थी। यह योजना 9 सितम्बर से प्रारंभ हुई है। माह में दो पखवाड़ों में काम उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत पहले माह के पहले पखवाड़े में 9 से 15 सितम्बर तक 325 का मस्टरोल जारी किया था, लेकिन 310 ही काम करने के लिए पहुंचे। इसके पश्चात दूसरा पखवाड़ा 16 से 30 सितम्बर तक का रहेगा। इसके तहत 350 लोगों को काम उपलब्ध कराया गया है। यह लोग आगामी 15 दिनों तक कार्य करेंगे। इनसे सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण, उद्यान संधारण संबंधित कार्य, फुटपाथ, डिवाइडर व अन्य सार्वजनिक स्थान पर लगे पौधों को पानी देने व संधारण से संबंधित कार्य, वन, उद्यानिकी व कृषि विभाग के अधीन नर्सरी में पौध तैयार करन आदि कार्य कराए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत यहां भी साल में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
जिले में 4542 ने बनवाए जॉबकार्ड
जिले में नगरी निकायों में अब तक इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत अब तक 4542 लोगों ने जॉब कार्ड बनवाए है। इसके तहत राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र में 1554 ने जॉबकार्ड बनवाए हैं। इसमें से 1100 ने अब तक काम मांगा है। उक्त योजना के अन्तर्गतजॉबकार्ड बनवाने के बाद काम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उक्त सभी कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं।
शहर में दिखने लगी साफ-सफाई
उक्त योजना के तहत रोड के दोनों ओर और डिवाइडरों पर उगी खरपतबार, कंटिली झांडिय़ों को हटवाने आदि का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत नगर परिषद के सामने, 50 फीट रोड, 100 फीट रोड सहित आस-पास के क्षेत्रों में काम करवाया जा रहा है। इसके कारण यहां पर साफ-सफाई भी नजर आने लगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो