scriptBAD NEWS : नाटकीय घटनाक्रम में लगी पूर्व मुख्यमंत्री हीरालाल देवपुरा की प्रतिमा चार घ्ंाटे में हटी | statue of the former chief minister of rajasthan at the disputed site | Patrika News
राजसमंद

BAD NEWS : नाटकीय घटनाक्रम में लगी पूर्व मुख्यमंत्री हीरालाल देवपुरा की प्रतिमा चार घ्ंाटे में हटी

प्रशासन ने कहा कार्रवाई से पहले ही हट गई मूर्ति, महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महासचिव ने लगाई थी प्रतिमा

राजसमंदApr 25, 2018 / 09:29 am

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,
कुंभलगढ़. पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हीरालाल देवपुरा की मूर्ति लगाने के प्रकरण में नाटकीय अंदाज में महिला कांग्रेस की पूर्व महासचिव मजेरा निवासी पुष्पा मेहता व उनके पति सुरेश मेहता ने मंगलवार दोपहर बाद केलवाड़ा स्थित रामकुई पर पूर्व में बने विवादित पेंडस्टल पर मूर्ति की स्थापना कर दी। बाद में पता चलते ही प्रशासन ने करीब चार घण्टे बाद प्रतिमा को हटवा दिया। उल्लेखनीय है कि पेडस्टल देवपुरा के पुत्र पूर्व प्रधान सत्यनारायण देवपुरा ने मूर्ति लगाने के लिए ही बनाया था, लेकिन प्रशासन ने पेडस्टल बिलानाम एवं नाले की जमीन में बताते हुए अवैध घोषित कर दिया था। इस पर मेहता एवं उनके पति ने मिलकर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सिमेंट, फूलमाला, दीपक एवं अगरबत्ती भी साथ लाते हुए पेडस्टल पर प्रतिमा स्थापित कर फूलमाला, दीपक, अगरबत्ती जलाकर स्वयं के मोबाइल से फोटो वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। साथ ही मीडिया को भी मौके पर बुलवाकर जानकारी दी गई। इस दौरान पूर्व प्रधान रामेश्वरलाल असावा ने भी मेहता की ओर से किए गए इस कार्य की सराहना की।
मौका पर्चा बना की कार्रवाई
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने पटवारी संजय मीणा एवं आरआई कानाराम मेघवाल को मौके पर भेज मौका-परचा बनवाया। जबकि, देवपुरा के पुत्र सत्यनारायण देवपुरा अचानक हुई घटना की जानकारी मिलने पर केलवाड़ा पहुंचे व प्रशासन को सूचित किया। इस पर प्रशासन ने उनसे प्रतिमा लगाने के बारे में जानकारी मांगी, जिस पर देवपुरा ने बताया कि उन्होने जो प्रतिमा बनावाई है, वो उनके पास रखी है, स्थापित की गई प्रतिमा उनकी नहीं है। बाद में प्रशासन की सहमती से स्थानीय युवकों की मदद से विवादित पेडस्टल पर लगी मूर्ति को हटवा दिया गया। प्रतिमा बाद में प्रशासन को सुपुर्द कर दी गई। इस पूरे मामले को लेकर उपखण्ड अधिकारी गोविन्दङ्क्षसह रत्नू ने बताया कि कार्रवाई करने से पूर्व ही प्रतिमा हटा दी गई। लेकिन, दुबारा कोई ऐसा करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला कांगे्रस कमेटी करेगी जांच
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर ने मामले में कहा कि पूरे प्रकरण की जिला कांग्रेस कमेटी तथ्यात्मक जांच करेगी।

मैंने कुछ गलत नहीं किया
स्व.हीरालाल देवपुरा की प्रतिमा लगाकर मैंने कोई गलत नहीं किया है। अगर हटा दी गई है, तो यह तो दुर्भाग्य पूर्ण है।
पुष्पा मेहता, पूर्व प्रदेश महासचिव, महिला कांग्रेस
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो