राजसमंद

बगैर कारण नर्सिंग सेंटर बंद करने पर कलक्टर के पास पहुंचे स्टूडेंट्स

राजसमंद एबीवीपी उतरी छात्र-छात्राओं के पक्ष में

राजसमंदOct 27, 2020 / 11:34 am

jitendra paliwal

बगैर कारण नर्सिंग सेंटर बंद करने पर कलक्टर के पास पहुंचे स्टूडेंट्स

राजसमंद. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जनरल ड्यूटी असिस्टेंट नर्सिंग सेंटर, कमल तलाई रोड के स्टूडेंट के भविष्य के साथ खिलवाड़ को लेकर जिला कलक्टर को परिषद के जिला संयोजक किशन गुर्जर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने दिया ज्ञापन।
जिला सह संयोजक भगवत सिंह चारण ने बताया कि जीडीए नर्सिंग सेंटर कमल तलाई रोड के प्रिंसिपल विजय सिंह रावत ने सेंटर को बिना कारण बंद किया है। छात्र-छात्राएं चाहते हैं कि जो सेंटर कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में बंद करवाया था, जिसे सरकार की अनुमति मिलने के बाद भी चालू नहीं किया गया है। जनवरी में आवेदन करने से लेकर अब तक सिर्फ दस दिन कक्षा चली, तब सरकारी आदेशानुसार सेंटर बन्द कर दिया था। उस दौरान लम्बे समय तक छुट्टी रखी गई। सेंटर के छात्रों ने आरोप लगाया कि ऐसे में उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। छात्रों ने बताया कि जब प्राचार्य से सत्र पूरा करवाने की बात कही तो उन्होंने फीस वापस लेने की बात कह दी तथा अजमेर से ये कोर्स करने की सलाह दी, लेकिन सभी स्टूडेंट्स के लिए अजमेर जाकर कोर्स पूरा करना संभव नहीं है। सेवा प्रमुख कन्हैयालाल कुमावत ने बताया कि जिला प्रशासन तुरंत विद्यार्थी भविष्य पर ध्यान दें, अन्यथा परिषद आंदोलन करेगा। इस अवसर पर छात्रनेता नीलेश पालीवाल, गणपत सिंह, जयेश पालीवाल, धर्मेश गुर्जर, हिम्मत गायरी, राकेश पालीवाल सहित परिषद कार्यकर्ता व जीडीए के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Home / Rajsamand / बगैर कारण नर्सिंग सेंटर बंद करने पर कलक्टर के पास पहुंचे स्टूडेंट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.