scriptPATRIKA IMPACT : पत्रिका में खबर के बाद जागा प्रशासन : पांच लाख रुपए से सुधरेगी शौचालयों की सूरत | Swachh Bharat Mission Fail : Toilets formlity rajsamand | Patrika News

PATRIKA IMPACT : पत्रिका में खबर के बाद जागा प्रशासन : पांच लाख रुपए से सुधरेगी शौचालयों की सूरत

locationराजसमंदPublished: Apr 06, 2018 05:36:39 pm

Submitted by:

laxman singh

लावासरदारगढ़ में विकास अधिकारी ने बैठक में दिए निर्देश

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,
लावासरदारगढ़. कस्बे के खस्ताहाल शौचालयों की सूरत शीघ्र ही सुुधर जाएगी। इसके लिए पंचायती राजविभाग से पांच लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है, तथा एक माह के अंदर काम करवाने के आदेश हुए हैं। राजस्थान पत्रिका ने 3 अप्रेल को ‘स्वच्छता की पोल खोल रहे खस्ताहाल सुविधाघर’ खबर प्रकाशित कर कस्बेवासियों की पीड़ा को उजागर किया। इस पर हरकत में आए जिम्मेदारों ने इसकी सुध ली।
यह होगा काम
विकास अधिकारी ने कस्बे के पुराना बस स्टैण्ड स्थित क्षतिग्रस्त नाकारा सार्वजनिक शौचालय को गिराकर यहां नया शौचालय बनवाने, जबकि नया बस स्टैण्ड के शौचालय की मरम्मत कराने एवं टूटी टाइलें हटाकर नया प्लास्तर करवाने, रंग-रोगन करवाने के निर्देश दिए। इसमें नए शौचालय को एक माह तथा पुराने शौचालयों की ७ दिन में मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।
बैठक लेकर दिए निर्देश
ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में विकास अधिकारी डॉ.महेन्द्र मेहता की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत के कार्मिकों की बैठक हुई। इसमें सफाई को लेकर पंचायत की कार्य-योजना का जायजा लेते हुए विकास अधिकारी ने स्वच्छता अभियान पर सख्ती अपनाते हुए कार्मिकों को दिशा-निर्देश देकर तुरंत प्रभाव से दोनों शौचालय की सफाई कराने एवं कस्बे के प्रमुख स्थानों पर नियमित साफ-सफाई करने के आदेश दिए। बैठक में सरपंच गायत्री जोशी, सचिव अशोक सेठ, वार्डपंच कमलेशसिंह, सहायक सचिव रामलाल भील, ठेकेदार मीठालाल माली, पंचायत सहायक खुशबू मेवाड़ा, गणेश टेलर, जब्बरसिंह आदि उपस्थित थे।
सफाई कार्य शुरू
बुधवार दोपहर को दोनों बस स्टैण्ड के शौचालय में सफाई कार्य शुुरू करवाया गया वहीं गुरुवार से दोनों बस स्टैंडों पर शौचालय के कायाकल्प का काम शुरू हो गया है।

इनका कहना है…
कस्बे के दोनों बस स्टैंड के शौचालय पुराने बने होकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कार्मिकों के साथ बैठक कर सफाई व्यवस्था सुधारने के उचित दिशा-निर्देश दिए हैं। पुराने बस स्टैण्ड पर सुलभ काम्पलेक्श बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई हैं।
डॉ. महेन्द्र मेहता, विकास अधिकारी, पंचायत समिति आमेट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो