scriptSWACHTA KI POL : खुले में शौच मुक्त की सच्चाई जानने के लिए 14 सदस्यीय दल कर रहा सत्यापन : शौचालय व उपयोग के जाने हालात | Swachh Bharat Mission Fail : Toilets formlity rajsamand | Patrika News

SWACHTA KI POL : खुले में शौच मुक्त की सच्चाई जानने के लिए 14 सदस्यीय दल कर रहा सत्यापन : शौचालय व उपयोग के जाने हालात

locationराजसमंदPublished: Nov 30, 2017 09:59:35 am

Submitted by:

laxman singh

रंग लाया पत्रिका का स्वच्छता के दिखावटी ढोल अभियान

Swach Bharat Abhiyaan,Rajsamand local news,swach india campaign,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest news rajsamand,Latest hindi news rajsamand,
राजसमंद. स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव ढाणी में शौचालय बनने के बाद खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) स्वघोषित 136 पंचायतों की हकीकत जानने के लिए 14 सदस्यीय दल राजसमंद पहुंच गया। घरों में बने शौचालय देखे, उसकी उपयोगिता से रूबरू होने के बाद प्रमुख रास्तों व बीड़ का भी जायजा लिया कि कहीं गांव के लोग खुले में शौच नहीं कर रहे हैं। इसके भौतिक हालात को सूचीबद्ध कर लिया और स्वघोषित कार्रवाई के दस्तावेज के लिए गुरुवार को विशेष बैठक होगी।
40 फीसदी घरों का किया सत्यापन
जानकारी के अनुसार राजसमंद, आमेट, देवगढ़, भीम, कुंभलगढ़, रेलमगरा व खमनोर पंचायत समिति क्षेत्र की 136 ग्राम पंचायतों ने ओडीएफ की स्वघोषणा की। इसका भौतिक सत्यापन करने के लिए पंचायतीराज विभाग जयपुर द्वारा 14 सदस्यों का विशेष दल गठित किया। दल के सदस्य तीन दिन से गांव-ढाणियों का भ्रमण कर घरों में बने शौचालय और खुले में शौच मुक्त का सच जानने के लिए औसतन हर गांव से 40 फीसदी घरों का भौतिक सत्यापन किया। दल के सदस्यों ने शौचालय देखने के साथ उसके उपयोग के बारे में जानकारी ली और प्रत्येक परिवार के सदस्यों से भी स्वच्छता के बारे में गहन जानकारी भी प्राप्त की। गांवों में शौचालय और मानव मल निस्तारण के जो भी हालात सामने आए, उसे सूचीबद्ध कर लिया। अब 14 सदस्यीय दल भौतिक सत्यापन की फाइनल रिपोर्ट जयपुर में सरकार को पेश करेंगे। फिर उसी के आधार पर सरकार द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जाएगा।
Swach Bharat Abhiyaan,Rajsamand local news,swach india campaign,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest news rajsamand,Latest hindi news rajsamand,
पहले सीईओ ने दी जानकारी
ओडीएफ घोषित पंचायतों को लेकर जांच दल के सदस्यों की जिला परिषद में विशेष बैठक हुई। बैठक में सीईओ गोविंदसिंह राणावत द्वारा ओडीएफ स्वघोषित पंचायतों को रोडमेप जांच दल को उपलब्ध कराया। उसके बाद जांच दल के सदस्य 27 नवंबर को ही गांवों के लिए रवाना हो गए, जो गुरुवार तक गांवों में ही रहेंगे।
दो दो सदस्यों के समूह बने
चौदह सदस्यीय दल में से प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र की पंचायतों में खुले में शौच मुक्त के भौतिक सत्यापन के लिए दो से तीन तीन सदस्यों के समूह बनाए गए। शिवलाल सुथार व श्यामलाल भील ने आमेट व देवगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की पंचायतों का जायजा लिया। इसी तरह डाड़म जाट, नंदलाल मेघवल ने भीम, राजेंद्र कुमार कोठारी, रतनलाल गाडरी ने कुंभलगढ़, बिहारीलाल जाट, मदनलाल मीणा, पप्पु अहीर व रामनारायण शर्मा ने खमनोर, सांवरमल शर्मा, पप्पुलाल रेगर ने रेलमगरा और मुकेशचंद्र शर्मा व उदयलाल गुर्जर ने राजसमंद पंचायत समिति क्षेत्र की पंचायतों में खुले में शौच मुक्त का भौतिक सत्यापन किया।
जांच दल करेगा सत्यापन
ओडीएफ स्वघोषित पंचायतों का भौतिक सत्यापन करने के लिए सरकार द्वारा गठित 14 सदस्यीय दल ने गांव ढाणी का दौरा किया। सत्यापन में जो भी सामने आया होगा, उसकी भौतिक रिपोर्ट दल द्वारा सरकार को ही भेजी जाएगी।
नानालाल सालवी, जिला समन्वयक स्वच्छता मिशन जिला परिषद राजसमंद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो