scriptअब बेतरतीब कचरा फेंकने पर जुर्माना, कचरा फैलाने वाले की फोटो खींचने वाले को मिलेगा ईनाम | Swachh Bharat Mission : Penalties on throwing trash | Patrika News

अब बेतरतीब कचरा फेंकने पर जुर्माना, कचरा फैलाने वाले की फोटो खींचने वाले को मिलेगा ईनाम

locationराजसमंदPublished: May 11, 2018 10:02:48 am

Submitted by:

laxman singh

राजसमंद जिले की नगरपालिका आमेट की प्रशासनिक समिति की बैठक में निर्णय

Swach Bharat Abhiyaan,Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand local news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest news rajsamand,rajsamand latest hindi  news,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,
आमेट. स्थानीय नगरपालिका सभागार में गुरुवार को नगरपालिका अध्यक्ष नर्बदादेवी बागवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई प्रशासनिक समिति की बैठक में नगर की सौन्दर्यता एवं साफ सफाई को लेकर आमेट क्षेत्र में कचरा डालने व गंदगी फै लाने वाले लोगों पर जुर्माना व दण्डित करने सहित अनेक महत्पूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। नगरपालिका अधिशासी अधिकारी करणी सिंह शौदा ने बताया कि बैठक में चन्द्रभागा नदी के बहाव क्षेत्र में मलवा डालने तथा नगरपालिका क्षेत्र में भवन स्वामी, दुकानदारों द्वारा अपने भवन एवं वाणिज्यिक संस्थान के बाहर आम रास्ते पर कचरा डालने पर उस व्यक्ति को 500 रुपए का जुर्माना किया जाएगा तथा जो व्यक्ति कचरा डालने वाले का फोटो खींचकर नगरपालिका की आईडी पर डालेगा उसको प्रोत्साहन राशि जुर्माने की राशि का 10 प्रतिशत प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी। इसी प्रकार नगरपालिका आमेट क्षेत्र में मकान, दुकान या सफाई कर्मचारियों द्वारा भी यदि कचरा पात्र में नहीं डालकर खुले रोड पर डालने पर किसी भी व्यक्ति द्वारा फोटो खिचकर पालिका की आईडी पर डालने पर कचरा डालने वाले पर अर्थ दण्ड व फोटो खींचकर आईडी पर डालने वाले को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बैठक में तुलसी विहार कॉलोनी, स्वामी विवेकानंद सर्कल, हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास खाली पड़ी पालिका की भूमि पर मलवा डालने का स्थान भी तय किया गया है। बैठक में गांधी नगर स्ट्रे प्लांट आई.डी.एस.एम.टी.कुंभानगर व पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आवासीय योजनाओं में भूखण्डों की नीलामी करने आदि के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में पालिकाउपाध्यक्ष हेमलता तलेसरा, पार्षद मांगीलाल रेबारी, सोनल जीनगर, राधेश्याम खटीक आदि उपस्थित थे।
शिविर में उमड़ी भीड़
देवगढ़. उपखण्ड़ अधिकारी केआर. चौहान की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन अटल सेवा केन्द्र नराणा पर किया। अध्यक्षता मगरा विकास बोर्ड अध्यक्ष हरिसिंह रावत ने की। शिविर में राजस्व लोगों को सोयल हेल्थ कार्ड, पेंशन पीपीओ, भामाशाह कार्ड, पट्टा वितरण एवं आपसी सहमति के बंटवारा पत्रों का वितरण किया गया। शिविर में राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग, जलदाय विभाग द्वारा विभिन्न जनकल्याणरी योजनाओं की जानकारी दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो