scriptGALLERY TEACHERS DAY : श्रेष्ठ नागरिक हर इंसान का लक्ष्य और श्रेष्ठ इंसान बनाने वाले शिक्षक ही सर्वश्रेष्ठ नागरिक | Teachers day workshop at rajsamand rajsamand collator speech | Patrika News

GALLERY TEACHERS DAY : श्रेष्ठ नागरिक हर इंसान का लक्ष्य और श्रेष्ठ इंसान बनाने वाले शिक्षक ही सर्वश्रेष्ठ नागरिक

locationराजसमंदPublished: Sep 06, 2017 10:55:00 am

Submitted by:

laxman singh

शिक्षक दिवस पर राजसमंद कलक्टर पीसी बेरवाल के उद्गार

Teachers day workshop, Teachers day rajsamand, Rajsamand, Rajsamand news, Rajsamand Hindi news, rajsamand news hindi, Latest hindi news rajsamand,
राजसमंद. शिक्षक दिवस राजसमन्द जिले भर में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया तथा डॉ. राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए शिक्षा के माध्यम से देश के नवनिर्माण में भागीदारी बनाने के लिए समर्पित प्रयासों का संकल्प लिया गया। राजसमन्द के राउमावि सभागार में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह जिला कलक्टर पीसी बेरवाल की अध्यक्षता एवं जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इसमें विशिष्ट अतिथि नगर परिषद् सभापति सुरेश पालीवाल, जिला शिक्षा अधिकारी युगल बिहारी दाधीच, पार्षद हिम्मत मेहता थे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रघुवीर नागर, नरेन्द्रंिसंह चुण्डावत, प्रदीप कुमार पालीवाल, कमलेश कुमार सोनी, विष्णु कुमावत, मुकेश पालीवाल, उदयराम, धर्मेश पुरी, लक्ष्मीलाल मीणा का सम्मान किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सृष्टि भर में मनुष्य सभी में श्रेष्ठ है, लेकिन मनुष्य के रूप में जन्म लेकर शिक्षा पाने वाले उनसे भी अधिक श्रेष्ठ हैं। श्रेष्ठ नागरिक बनना ही हर इंसान का लक्ष्य है और इसे पाने में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसलिण शिक्षक सृजन और बहुआयामी उत्थान की अहम धुरी है। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रिजवान फारुक, अतिरिक्त जिला परियेाजना समन्वयक भानु कुमार वैष्णव, शिव कुमार व्यास, शशिकान्त भारद्वाज आदि मौजूद थे, संचालन बालकृष्ण स्कूल के प्रधानाचार्य त्रिलोकी मोहन पुरोहित ने किया। इसीतरह प्रगति माध्यमिक विद्यालय एमड़ी में संजीवनी क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसायटी की ओर से सम्मान समारोह शाखा प्रबंधक महेश लोढा के निर्देशन में किया गया।
Teachers day workshop, Teachers day rajsamand, Rajsamand, Rajsamand news, Rajsamand Hindi news, rajsamand news hindi, Latest hindi news rajsamand,
Teachers day workshop, Teachers day rajsamand, Rajsamand, Rajsamand news, Rajsamand Hindi news, rajsamand news hindi, Latest hindi news rajsamand,
Teachers day workshop, Teachers day rajsamand, Rajsamand, Rajsamand news, Rajsamand Hindi news, rajsamand news hindi, Latest hindi news rajsamand,
स्कूलों में भी समारोहपूर्वक मना शिक्षक दिवस

ऑरेंज काउंटी स्कूल में प्राचार्य डॉ. अरुणेश सक्सेना के निर्देशन में आयोजन हुआ। संस्कार सैकण्डरी स्कूल कमल तलाई संस्था निदेशक बृजेश कुमार माली की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमावत ने जानकारी दी। गायत्री संस्कार शाला सीनियर सैकण्डरी स्कूल, मोरचणा में संस्था निदेशक प्रदीप पालीवाल के नेतृत्व में प्रतियोगिता व शिक्षकों का सम्मान किया गया। सविता इन्टरनेशनल स्कूल में रैली निकालकर कार्यक्रम हुआ। भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय राजसमन्द में छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। प्राचार्या डॉ. अपर्णा शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान उपाचार्य डॉ. इन्द्र सिंह राठौड़, छात्रसंघ अध्यक्ष पायल शर्मा मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन वन्दना वीरवाल एवं जूही सांचीहर ने किया। विद्या निकेतन विद्यालय में बौद्धिक दिवस मनाया गया। इस दौरान तीन वर्गों में हिन्दी, अंग्रेजी सुलेख और श्रृतलेख प्रतियोगिता हुई। जानकारी संस्था प्रधान देव किरण यादव ने दी। आलोक स्कूल राजसमंद के महाराणा प्रताप सभागार में प्रशासक मनोज कुमावत, प्राचार्य ललित गोस्वामी, एलआईसी राजसमंद के शाखा प्रबंधक जेएस शेखावत व विकास अधिकारी बीआर वैष्णव के सान्निध्य में आयोजन हुआ। जेके.ग्राम स्थित लक्ष्मीपत सिंहानिया स्कूल में प्राचार्य डॉ संजय अभिषेक के नेतृत्व में रोचक प्रतियोगिताएं हुई। सुभाष पब्लिक उमावि गाडरियावास धोइंदा में संस्था अध्यक्ष जगदीशचंद्र कुमावत, प्रधानाचार्य पीसी सुखवाल के नेतृत्व में स्पर्धा हुई। सविता इन्टरनेशनल स्कूल नांदोली में छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस पर रैली निकाली गई। इम्मानुएल मिशन उमावि राजसमंद में रेज्जी जॉर्ज की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित कर छात्र छात्राओं को डॉ. राधाकृष्ण के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

कुंभलगढ़ में तीन का हुआ सम्मान
कुम्भलगढ़. महाराणा कुम्भा राउमावि केलवाड़ा में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मूलचन्द नागोरी के मुख्य आतिथ्य व प्रधानाचार्य मोहनलाल बलाई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें राउमावि ओलादर के प्रधानाचार्य भंवरसिंह, राउमावि गजपुर के व्याख्यता मोतीलाल खटीक, महाराणा कुम्भा राउमावि केलवाड़ा के व्याख्याता सत्यनारायण नागोरी को उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया। इस दौरान सुरेन्द्रसिंह, सुमन मेघवाल, धर्मेश सेन देवाराम आदि मौजूद रहे। समारोह में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। संचालन ललित श्रीमाली ने किया।
शिक्षकों का किया सम्मान
नाथद्वारा. शहर के गोवर्धन राउमावि व सनराईज अकादमी में निदेशक राजदीप भाटिया, संचालक शिप्रा भाटिया की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके बाद शिक्षकों का सम्मान किया गया। इसी प्रकार सेंट मीरा शिक्षण संस्थान, द अंकुर विद्यालय, श्रीजी पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर शिक्षक दिवस मनाया गया।
हुई कई प्रतियोगिताएं
पीपली आचार्यान. जवाहर बाल मन्दिर मोही में मंगलवार को विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस पर संस्था प्रधान दिलीप कुमार पाराशर की अध्यक्षता में समारोह हुआ। छात्रों ने शिक्षक के रूप में कक्षाएं संचालित करते हुए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के प्रति उनके योगदान को याद किया। शिक्षकों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता रहे शिक्षकों को पारितोषिक प्रदान किए गए। इस दौरान मदन सालवी, शबनम बानो, महेश पूर्बिया, ललिता जीनगर, आशा उपाध्याय, मधु शर्मा, प्रियंका शर्मा, निमा सोनी, निर्मला पूर्बिया, चन्दा दाधीच, शोभा सेन उपस्थित थे। संचालन देव सेन, विपुल खटीक, निलाक्षी सेन ने किया
चारभुजा. राआउमावि रिछेड़ में शिक्षक दिवस पर छात्र- छात्राओं ने गुरुओं के प्रति आदर्श विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवनराम मीणा ने की व मुख्य अतिथि लक्ष्मीलाल गुप्ता थे। मनीष पाराशर, सम्पतलाल बायेती, लक्ष्मीराम मेघवाल, सुभाष, सुनील, नरेन्द्र मौजूद थे। संचाालन जसराज सरगरा ने किया।
देवगढ़. भारत विकास परिषद शाखा देवगढ़ द्वारा केंद्रीय विद्यालय में आयोजित गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन एवं शिक्षक दिवस समारोह में गुरु-शिष्य के उत्कृष्ट रिश्तों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के पूर्व प्राचार्य ब्रजकांत जोशी, रमेश कुमार कंसारा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी थे व अध्यक्षता सत्यनारायण डीडवानिया ने की। वहीं, विद्यालयों में शिक्षक दिवस पर कई आयोजन हुए, जिसमें राउमावि स्वादड़ी में सीनियर छात्राओं ने कक्षाओं में शिक्षण कार्य करवाया। नगर के सुबोध ज्ञान मन्दिर, सुबोध एंग्लो, डीआरपीएस स्कूल, बाल मन्दिर, केम्ब्रिज स्कूल, विद्या निकेतन स्कूल, श्रीजी स्कूल, विवेकानंद स्कूल में भी कार्यक्रम हुए। वहीं, नगर के राउमावि में उपखंड अधिकारी केआर चौहान के मुख्य आतिथ्य व खंड प्रां.शिक्षा अधिकारी रमेश कंसारा की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य दीपक भारद्वाज ने किया। समारोह में प्रहलाद सिंह कच्छावा, मुकुटलाल जोशी, नाथुलाल रेगर, बीजूलाल भील व कमलेश सोनी को सम्मानित किया गया।

रेलमगरा में तीन शिक्षकों को नवाजा
रेलमगरा. कस्बे के राउमावि में उपखण्ड अधिकारी शक्तिसिंह भाटी की अध्यक्षता व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेन्द्रसिंह झाला के मुख्य आतिथ्य में समारोह आयोजित किया गया। इसमें बालिका उमावि रेलमगरा संस्था प्रधान उषा टेलर, राआउमावि रेलमगरा के प्राध्यापक घनश्याम मेनारिया, ओड़ा के रमेशचंद्र गर्ग को सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षाविद् श्रीलाल गर्ग, रियाज बेग मिर्जा, जटाशंकर शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इसी तरह राउप्रावि आंजना में भामाशाह चन्द्रसिंह राणावत, ओनारसिंह राणावत, शंकरलाल गर्ग, प्रकाश वैष्णव, मुकेश जाट, छोगालाल सालवी ने शिक्षको का सम्मान किया। साथ ही विद्यार्थियों को टाई, बेल्ट व आई कार्ड प्रदान किए गए। प्रधानाध्यापिका लीला खटीक ने आभार जताया।
शिक्षक दिवस पर प्रतियोगिताएं
लावासरदारगढ़. विद्या निकेतन उप्रावि मेें शिक्षक दिवस पर हिन्दी सुलेख, श्रुतीलेख, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताएं हुई। प्रभारी शिवलाल रेगर ने बताया कि विजेताओं को संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। इसी प्रकार राजकीय आदर्श उमावि दोवड़ा कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षकों की भूमिका का निर्वहन किया। इस दौरान संस्था प्रधान सुशील यादव, गुलाबचन्द, अरूण कुमार, गोपीलाल रेगर, मंजूलता आचार्य मौजूद थे। कस्बे के बादामबाई जीतमल डांगी राउमावि में उपखण्ड अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार के सानिध्य में कार्यक्रम हुआ। विशिष्ट अतिथि बीइईओ नरेन्द्रसिंह एवं बसन्तीलाल बाबेल थे। 
Teachers day workshop, Teachers day rajsamand, Rajsamand, Rajsamand news, Rajsamand Hindi news, rajsamand news hindi, Latest hindi news rajsamand,
विद्यार्थियों ने शिक्षक बन कराया अध्यापन
आमेट. तुलसी अमृत विद्यापीठ सीनीयर सैकेण्डरी में कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मनसुख लाल बम्ब, संरक्षक मोहनलाल दक, गणपत लाल डंागी, महेन्द्र बोहरा, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष लाभचंद हिंगड़, तेरापंथ युवा परिषद के अध्यक्ष सुभाष कोठारी, विद्यालय प्रबन्धन समिति के सचिव मनीष ढिलीवाल, प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा के सानिध्य में कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान किया। वहीं, विद्यालय में अध्यापन का कार्य शिक्षक की भुमिका का निर्वहन कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। मोहनलाल दक, गणपत डांगी व महेन्द्र बोहरा ने विचार रखे। संचालन विद्यालय के प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में छात्रा जाहन्वी गांधी व वैशाली हिरण द्वारा किया गया।
Teachers day workshop, Teachers day rajsamand, Rajsamand, Rajsamand news, Rajsamand Hindi news, rajsamand news hindi, Latest hindi news rajsamand,
सौ शिक्षकों को किया सम्मानित
भीम. ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कस्बे के राउमावि में विधायक हरिंिसंह रावत के मुख्य आतिथ्य हुआ। जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, प्रधान नरेन्द्र बागड़ी, बीईईओ पृथ्वीसिंह कच्छावा अतिथि थे। एबीईईओ पूनमसिंह सारोठ, पीईईओ महेन्द्रंिसंह पंवार, ठीकरवास पीईईओ करणसिंह चूण्डावत, दिवेर पीईईओ ओमप्रकाश यादव, लगेतखेड़ा पीईईओ सुमनबाला सहित 70 शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य धन्नालाल रैगर ने अतिथियों का स्वागत किया। इसी प्रकार बरार के राउमावि में सरपंच पंकजा सिंह की अध्यक्षता एवं पूर्व सरपंच ओमप्रकाश टांक, राजमल भटेवरा आदि के सानिध्य में 30 सेवानिवृत्त एवं सेवारत शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

शिक्षक दिवस पर चिकित्सा शिविर
आनन्द मार्ग उच्च प्राथमिक विद्यालय राजनगर के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों, छात्रों एवं बस्तिवासियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। इस दौरान डॉ.विजय कुमार खिलनानी ने 120 रोगियों की जांच कर दवाइयां दी। कुपोषित छात्रों एवं 35 रोगियों का फॉलोअप किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो