Crime : देवगढ़ कोर्ट से बाइक चोरी का आरोपी पुलिस कस्टडी से हुआ फरार
- मचा हड़कंप, देवगढ़ न्यायालय में पेश करने के लिए लाई थी पुलिस
राजसमंद
Published: June 16, 2022 04:15:00 pm
देवगढ़. भीम थाने के बाइक चोरी के मामले में पुलिस आरोपी को बुधवार को देवगढ़ न्यायालय में पेश करने के लिए लाई, जहां से आरोपी मौका पाकर लघुशंका के बहाने फरार हो गया। आरोपी के भागने की सूचना से कोर्ट परिसर एवं पुलिस में हड़कंप मच गया।
भीम पुलिस थाने में बाइक चोरी के एक प्रकरण में प्रकाश पुत्र रणजीत सिंह निवासी घाफा थाना टॉडगढ़ जिला अजमेर को भीम पुलिस ने करीब एक दर्जन से अधिक बाइक चोरी के मामलों में गिरफ्तार किया गया था। उसे बुधवार को भीम पुलिस थाने के एएसआई पारसमल मय जाप्ता द्वारा देवगढ़ न्यायलय में पीसी रिमांड के लिए पेश करने के लिए लाया गया था। आरोपी ने न्यायालय परिसर में पहुंचने के बाद लघुशंका करने के लिए कहा। बताया गया कि इस पर पुलिस ने उसे बिना किसी संकोच के परिसर में ही लघुशंका के लिए अकेले ही भेज दिया। आरोपी जब लघुशंका के लिए दीवार की तरफ गया तो मौका पाकर दीवार फलांग कर वहां से फरार हो गया। इधर, आरोपी के फरार होते ही पुलिस के हौस उड़ गए और आरोपी की चारों तरफ तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। मामले की सूचना मिलते ही देवगढ़ थाने से द्वितीय थानाधिकारी एसआई प्रतापसिंह मय जाप्ता भी मौके पर पहुंच गए और भीम पुलिस के साथ आरोपी की तलाश शुरू की। लेकिन, इसके बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक भीम राजेन्द्रसिंह राठौड़ एवं भीम सीआई गजेन्द्रसिंह भी देवगढ़ पहुंचे और कोर्ट परिसर का मौका देखकर पुलिसकर्मियों से जानकारी ली एवं आसपास के क्षेत्र में आरोपी की तलाश शुरू की तथा पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

देवगढ़ न्यायालय परिसर जहां से आरोपी फरार हुआ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
