scriptThe relatives were shocked to see the results of the students of this | Rajasthan Board : राजस्थान के इस शहर के विद्यार्थियों का परिणाम देख उछल पड़े परिजन | Patrika News

Rajasthan Board : राजस्थान के इस शहर के विद्यार्थियों का परिणाम देख उछल पड़े परिजन

locationराजसमंदPublished: Jun 03, 2023 12:28:36 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

- बच्चों की सफलता देख बच्चे और अभिभावक हुए अभिभूत, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board ) दसवीं का परिणाम में जिले के विद्यार्थियों का शानदार परिणाम

photo_2023-06-02_20-30-08.jpg
राजसमंद. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board ) की ओर से शुक्रवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परिणाम में जिले के स्कूलों के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। उत्कृष्ठ परिणाम लाने वाले बच्चों का स्कूल प्रशासन की ओर से स्वागत अभिनंदन कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
सीबीए के 54 विद्यार्थियों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक , शानदार रहा परिणाम
राजसमन्द. नाथद्वारा की दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के 54 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परचम लहराया।
सीबीए के सहनिदेशक अभिदेव शर्मा ने बताया कि भव्य काबरा ने 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रेक्षा सेन ने 98.33 प्रतिशत, भविष्य ने 98.17, अदिति माहेश्वरी ने 98, सचिन जानी एवं मातुल जैन ने 97.67, आश्री सांचीहर ने 97.50, आस्था हिनुनिया ने 97.17, कुशाग्र सिंघल एवं दिव्यदर्शिनी राणावत ने 97, भूमि जैन ने 96.83, जय दाधीच ने 96.33, सोनिया टांक ने 96.17, रौनक शुक्लेचा ने 95.83, भरत सिंह सोलंकी ने 95.67, भूवी कावडिया, विवेक सिंह एवं दक्षता सालवी ने 95.33 प्रतिशत, वत्सल लखोटिया ने 95.17 , मनस्वी माखीजा, तुषिका श्रीमाली, जाहन्वी लोधा, जय चपलोत, दिव्यांशी सिंह राव एवं श्रेया सनाढ्य ने 94.83 प्रतिशत, प्रियल तायल ने 94.67, वैभव श्रीमाली ने 94.33, गौरव नागदा एवं विक्रांत सिंह कुमावत ने 94, चार्वी शर्मा एवं राघवी गुर्जर ने 93.83, काव्यश्री सनाढ्य ने 93.67, याशिका कटारिया ने 93.50, अदिति मण्डोवरा ने 93.33, रौनक कुमार तिवारी ने 93.17, निलेश शर्मा ने 93, मेहुल शर्मा ने 92.67, निखिलेश माली ने 92.33, निखिल इसरानी एवं सिया जैन ने 92.17, प्रतिष्ठा सिंह चौधरी एवं नवीन कुमार मीणा ने 91.67, रिद्धिमा सिंहल एवं उद्धव वैष्णव ने 91.50, लोकेन्द्र व्यास ने 91, रविन्द्र चौधरी ने 90.67 प्रतिशत, निपुण पालीवाल एवं धेनुश्री जोशी ने 90.33 प्रतिशत, लविना राठी एवं जतिन सनाढ्य ने 90.17, समृद्धि खण्डेलवाल, राज्यवद्र्धन सिंह चौहान, सूर्यदेव सिंह कितावत एवं आयुष तिवारी ने 90.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यार्थियों का सीबीए परिवार की ओर से माला-उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परिजनों, सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा, प्रशासिका शीतल गुर्जर के प्रभावी मार्गदर्शन तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के कठिन परिश्रम को दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.