90 की जगह लगे सिर्फ 16
नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस ने सोलंकी दरवाजा के बाहर सर्कल, तीन बत्ती चौराहा, बस स्टैंड, बैंक, मारू दरवाजा, मुख्य बाजार, सूरज दरवाजा, शास्त्रीनगर, आमेट रोड सहित विभिन्न 33 स्थानों को चिन्हित किया था और करीब 80 से 90 कैमरे लगाने प्रस्तावित थे। इसके बाद कैमरे लगाने के लिए नगर पालिका ने टेंडर जारी कर ठेकेदार के द्वारा कैमरे लगवाए। लेकिन, चिन्हित किए गए कुछ ही स्थानों पर 16 कैमरे ही लगाए गए और बाकी स्थानों पर अब तक कैमरे नहीं लगाए गए। विभिन्न स्थानों पर लगाए गए कैमरों में भी फिलहाल 10 कैमरे बन्द हैं।
नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस ने सोलंकी दरवाजा के बाहर सर्कल, तीन बत्ती चौराहा, बस स्टैंड, बैंक, मारू दरवाजा, मुख्य बाजार, सूरज दरवाजा, शास्त्रीनगर, आमेट रोड सहित विभिन्न 33 स्थानों को चिन्हित किया था और करीब 80 से 90 कैमरे लगाने प्रस्तावित थे। इसके बाद कैमरे लगाने के लिए नगर पालिका ने टेंडर जारी कर ठेकेदार के द्वारा कैमरे लगवाए। लेकिन, चिन्हित किए गए कुछ ही स्थानों पर 16 कैमरे ही लगाए गए और बाकी स्थानों पर अब तक कैमरे नहीं लगाए गए। विभिन्न स्थानों पर लगाए गए कैमरों में भी फिलहाल 10 कैमरे बन्द हैं।