scriptनाथद्वारा में लगातार दूसरी रात चोरी करने पहुंचा नशेड़ी, कार्मिकों ने पकड़ा | Theft at ShrinathJi temple nathdwara rajsamand | Patrika News

नाथद्वारा में लगातार दूसरी रात चोरी करने पहुंचा नशेड़ी, कार्मिकों ने पकड़ा

locationराजसमंदPublished: Oct 28, 2018 11:43:26 am

Submitted by:

laxman singh

श्रीनाथजी मंदिर मण्डल के न्यू कॉटेज का मामला

Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,rajsamand news in hindi,nathdwara news,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

नाथद्वारा में लगातार दूसरी रात चोरी करने पहुंचा नशेड़ी, कार्मिकों ने पकड़ा

नाथद्वारा. मंदिर मंडल के न्यू कॉटेज में शुक्रवार रात्रि को चोरी के करने के बाद शनिवार को फिर से चोरी करने पहुंचा नशेड़ीकर्मचारियों की मुश्तेदी से पकड़ में आ गया। उसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। न्यू कॉटेज में शुक्रवार रात्रि को किसी ने कमरा नंबर ४० का ताला तोड़ दिया और वहां ठहरे गुजरात के वैष्णव की २ हजार रुपए की नकदी चुरा ली थी। इसके बाद वहां पर कार्यरत कर्मचारी शनिवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नजर रखे हुए थे। ऐसे में सीसीटीवी में दिखाई दिया युवक शनिवार को प्रात: फिर न्यू कॉटेज में पहुंच गया, जिसे कार्मिकों ने तत्परता से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वृत निरीक्षक जितेन्द्र आंचलिया के अनुसार पकड़े गए युवक ने अपना नाम बडारडा निवासी भवानी शंकर कुमावत पुत्र उदयलाल बताया है। बताया कि वह पुलिस उसके आदतन अपराधी होने व चोरी की और भी वारदातें करने को लेकर जांच कर रही है। इसको लेकर राजसमंद से से उसका रिकॉर्ड मंगवाया जा रहा है। इस युवक के पास से नशे की गोलियां भी बरामद हुई है। उल्लेखनीय है कि कॉटेज में इससे पूर्व भी चोरी की कई वारदातें हो चुकी है, जिसके चलते युवक से उनके बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
दुकान का शटर तोड़ नकदी व सामान चुराया
आमेट. नगर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित किराणा की दुकान का शुक्रवार को चोर ने शटर तोड़ नकदी व सामान चुरा लिया। नई कॉलोनी क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर स्थित प्रेमदास की किराणा की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और वहां रखा करीब 70 हजार रुपए का किराणा का सामान, गल्ले में रखे करीब 30 हजार रुपए नकद तथा मोबाइल के पांच डेमो एवं चार मोबाइल फोन भी चुरा लिए। चोरी का पता सुबह दुकानदार के पहुंचने पर लगा। घटना की सूचना पर बाद में आमेट पुलिस ने दुकान पर पहुंचकर घटना के बारे में पूरी जानकारी ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो