scriptदिन दहाड़े बदमाशों ने मकान के तोड़े ताले, लाखों रूपए के जेवर और नकदी किए पार | theft in rajsamand: gold and silver jewelry stolen rajsamand | Patrika News

दिन दहाड़े बदमाशों ने मकान के तोड़े ताले, लाखों रूपए के जेवर और नकदी किए पार

locationराजसमंदPublished: Sep 15, 2019 12:52:50 am

Submitted by:

abdul bari

दिन दहाड़े ( theft in home in rajsamand ) एक सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात बदमाश चार लाख से ज्यादा की नकदी व सोने-चांदी के जेवर चुराकर ( gold and silver jewelry stolen ) फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ( rajsamand police ) ने मौका मुआयना करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है। ( rajsamand crime news )

दिन दहाड़े बदमाशों ने मकान के तोड़े ताले, लाखों रूपए के जेवर और नकदी किए पार

दिन दहाड़े बदमाशों ने मकान के तोड़े ताले, लाखों रूपए के जेवर और नकदी किए पार

राजसमंद
शहर के शांति कॉलोनी में दिन दहाड़े ( theft in home in rajsamand ) एक सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात बदमाश चार लाख से ज्यादा की नकदी व सोने-चांदी के जेवर चुराकर ( gold and silver jewelry stolen ) फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ( rajsamand police ) ने मौका मुआयना करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है।
यह है पूरा मामला ( rajsamand crime news )

पुलिस के अनुसार नई आबादी, शांति कॉलोनी कांकरोली निवासी दीपक पुत्र घनश्याम माहेश्वरी ने कांकरोली थाने में रिपोर्ट ( home theft ) दी। जिसमें बताया कि वह और उसके पिता, मम्मी कमलादेवी, पत्नी नीलू और बहन अंजना शाम करीब चार बजे गोमती चले गए, जहां से करीब साढ़े सात बजे वापस लौटे। इस दौरान घर का मुख्य दरवाजा खुला मिला। अंदर जाकर देखा, तो अलमारी का लॉक टूटा था और कपड़े व अन्य सामान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा मिला।

ये जेवर हुए चोरी

अलमारी से करीब एक लाख रुपए नकद, चार तोला सोने के दो कड़े, डेढ़ तोला कान के टोप्स दो जोड़ी, 600 ग्राम चांदी की 2 पायल जोड़ी, ढाई तोला सोने का मंगलसूत्र, एक तोला कान के टोप्स, तीन ग्राम सोने की अंगूठी चुराकर आरोपी फरार हो गए।

पुलिस के प्रति असंतोष

घटना के बाद कांकरोली थाने में रिपोर्ट दी गई। इस पर पुलिस ने अवलोकन के बाद जांच शुरू की, लेकिन आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया। इसके चलते शांति कॉलोनी के लोगों में पुलिस के प्रति असंतोष है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो