scriptसरकारी निर्माण स्थल से रात में चोरी करते थे सरिये, ठेकेदार सहित 4 गिरफ्तार | Theft of government stock , 4 arrested | Patrika News

सरकारी निर्माण स्थल से रात में चोरी करते थे सरिये, ठेकेदार सहित 4 गिरफ्तार

locationराजसमंदPublished: Jul 13, 2019 01:04:30 am

Submitted by:

abdul bari

विद्यालय में निर्माणाधीन भवन के सरिये चोरी ( theft in rajsamand ) के मामले में केलवा पुलिस ने जांच करते हुए चोरी के सरिये खरीदने वाले ठेकेदार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के दो आरोपी अब भी फरार है, जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Theft of government stock

सरकारी निर्माण स्थल से रात में चोरी करते थे सरिये, ठेकेदार सहित 4 गिरफ्तार

राजसमंद/केलवा.
केलवा में शुक्रवार को सरकारी निर्माण स्थलों से सरिये चुरा कर अन्य जगह भवन बनाने वाले ठेकेदार को बेचने ( iron rods of stolen ) का खुलासा हुआ है। केलवा विद्यालय में निर्माणाधीन भवन के सरिये चोरी ( theft in Rajsamand ) के मामले में केलवा पुलिस ने जांच करते हुए चोरी के सरिये खरीदने वाले ठेकेदार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के दो आरोपी अब भी फरार है, जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
यह है पूरा मामला
केलवा थाना प्रभारी भगवानलाल ने बताया कि केलवा विद्यालय में भवन निर्माण करने वाले मैसर्स श्री महालक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर गायत्री नगर चुरू हाल केलवा निवासी महेंद्र कुमार प्रजापत ने 9 जुलाई को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया गया कि 5 जुलाई रात को 24 बारी 8 एमएमए की, 6 बारी 12 एमएमए की और 2 बारी 25 एमएम के सरिया चोरी हो गए। इस दौरान मौके पर पिकअप के टायर निशान मिले। बताया गया कि चोरी हुए सरियों पर संबंधित ब्रांड का नाम अंकित है और सरिये काले कलर के है।
इस तरह चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कुंभलगढ़ डीएसपी नरपत सिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल गोविंदनारायण, जसवंतसिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, अशोक कुमार, राजेंद्र कुमार, विरेंद्रसिंह, विक्रमसिंह, सुरेश कुमार की टीम गठित की। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि के लोगों पेर निगरानी शुरू की। साथ ही कांकरोली, करेड़ा, आसींद व भीलवा तक सम्पत्ति संबंधी अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला, जिससे कई अहम सुराग मिले। संदिग्ध युवकों के बारे में पुलिस ने मुखबिर अलर्ट कर दिए। इस पर 11 जुलाई को मुखबिर से संदिग्ध गतिविधि के युवक सियाणा में खड़े होने की सूचना मिली।

कुछ गिरफ्तार तो कुछ की तलाश जारी

इस पर पुलिस ने सियाणा से तगरिया, करेड़ा (भीलवाड़ा) निवासी प्रभुलाल (24) पुत्र धर्मा सालवी, अलगवास, करेड़ा (भीलवाड़ा) निवासी ईश्वर (27) पुत्र जयराम सालवी, रेह, करेड़ा (भीलवाड़ा) निवासी लादूलाल (25) पुत्र घीसू बलाई, बरनागर, करेड़ा (भीलवाड़ा) निवासी ओमप्रकाश (23) पुत्र अमरा मेघवंशी को पकडक़र सख्ती से पूछताछ की गई। चारों आरोपियों ने चोरी करना कबूल किया। वारदात को अंजाम देने में तीन अन्य आरोपी सत्यनारायण उर्फ मुरली बलाई, रामेश्वर उर्फ रमेश बलाई अब भी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
रात में देते थे वारदात को अंजाम

चोरी का मास्टरमाइंड ईश्वर सरकारी निर्माण स्थलों की रैकी करता और रात में भवन निर्माण ठेकेदार प्रभुलाल की पिकअप लेकर ईश्वर कुछ अन्य साथियों के साथ सरिये व अन्य निर्माण सामग्री चुरा लेता। ईश्वर के खिलाफ चोरी, नकबजनी के कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं, जो पहले भी गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है।

ट्रेंडिंग वीडियो