राजसमंद

खेतों में उग रही यह प्रतिबंधित चीज, पुलिस ने की जब्त…पढ़े पूरी खबर

रेलमगरा. थाना क्षेत्र के पनोतिया गांव में एक खेत में अवैध रूप से भांग की खेती का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

राजसमंदMar 29, 2024 / 11:41 am

himanshu dhawal

खेत में उगे भांग के पौधों को जब्त करने जाती पुलिस

थानाधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत ने बताया कि लोकसभा चुनावों को लेकर मादक पदार्थो की तस्करी रोकने एवं धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को मुखबीर से पनोतिया के एक खेत में अवैध रूप से भांग की खेती किए जाने की सूचना मिली। इस पर थाना अधिकारी चुण्डावत के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने पनोतिया पहुंचकर प्यारचंद पुत्र गोमा माली के खेत में दबिश दी। पुलिस को मौके पर करीब 100 भांग के पौधे में मिले। इस पर पुलिस ने खेत मालिक को मौके पर बुलाकर पुछताछ की तो भांग के पौधों की खेती अवैध रूप से किया जाना पाया गया। इस पर पुलिस ने खेत से भांग के सभी पौधे कटवाकर तौल कराया तो उनका वजन करीब 10 किलो पाया गया। इस पर पुलिस ने पौधों को जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमेर झील से बाहर खेत में आया मगरमच्छ
कुंभलगढ़. मछलियों के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र की ऐतिहासिक हमेरपाल झील से गुरुवार को एक मगरमच्छ बाहर आ गया और पास के खेत में घुस गया। जब इस खेत में किसान परिवार काम करने के लिए पहुंचा तो वहां पर मगरमच्छ को देखकर सभी चौंक गए। इन्होंने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद रेंजर जितेंद्रसिंह और वनपाल सत्येंद्रसिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू करके उसे पुन: झील में छोड़ दिया।

Home / Rajsamand / खेतों में उग रही यह प्रतिबंधित चीज, पुलिस ने की जब्त…पढ़े पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.