scriptVIDEO : एक ही रात में 9 दुकानों के ताले तोड़ चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार | Three accused arrested for stealing at kelwa police | Patrika News

VIDEO : एक ही रात में 9 दुकानों के ताले तोड़ चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

locationराजसमंदPublished: Jul 07, 2019 09:56:42 pm

Submitted by:

laxman singh

केलवा पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी हत्या के मामले में भी था फरार

Rajsamand,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,Crime News rajsamand,rajsamand crime news,

VIDEO : एक ही रात में 9 दुकानों के ताले तोड़ चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

केलवा. एक ही रात में नौ दुकानों के ताले तोड़ कर हजारों का स्के्रप, उपकरण व नकदी चोरी के मामले में केलवा पुलिस ने सातवें दिन वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक आरोपी हत्या के मामले में भी वांटेड था, जिसे भी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे चोरी की कई वारदातें खुलने की उम्मीद है।
कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरपतसिंह ने बताया कि 1 जुलाई को केलवा के आमेट चौपाटी स्थित लोढ़ा कॉम्पलेक्स में नौ दुकानों के ताले व शटर उठाकर दुकानों से चोरी की वारदात को अंजाम दी। केलवा निवासी दिनेश पुत्र सुखलाल खटी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया, जिसमें बताया था कि फोरलेन सर्विस रोड दुकानों से ट्यूब, फ्रंट एक्सल, कबानी, बॉडी जेक, इंजन सहित लोहे के कई संसाधन चुरा लिए। पवन गैस एजेंसी शॉप के ताले तोडक़र दो गैस चुल्हे व अन्य दुकानों से भी लोहे का स्के्रच चुरा ले गए। वारदात के बाद केलवा थाना प्रभारी भगवानलाल के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल फतहसिंह, जसवंतसिंह, कांस्टेबल दिनेश, विक्रम सिंह, अशोक कुमार, विरेन्द्र सिंह भाटी की टीम गठित की। पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय संदिग्ध गतिविधि के बदमाशों से पूछताछ शुरू की। साथ ही केलवा व आस पास के थानों में चोरी के वांछित आरोपियों का रिकॉर्ड खंगालते हुए उनकी तलाश की। इसके तहत संदिग्ध गतिविधि पर तीन युवकों से पूछताछ की, तो स्पष्ट नहीं जवाब नहीं इस पाए। इस पर पुलिस ने खेड़लिया (चारभुजा) निवासी किशन (22) पुत्र सुखलाल गमेती, बागुन्दा (चारभुजा) निवासी मुकेश (19) पुत्र मदन गमेती व कान्हा (19) पुत्र जेठालाल को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की, तो चोरी की वारदात करना कबूल किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो