डेढ़ करोड़ की लागत से तीन किलोमीटर बनी सड़क तीन माह में उखड़ी
- एमडी के वीरभानजी के खेड़ा से मेड़तियां तक हुआ था निर्माण, सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से हुआ था निर्माण
राजसमंद
Published: April 03, 2022 11:46:31 am
राजमसंद. पिछले साल बजट घोषणा के अनुसार एमडी बाइपास का निर्माण करवाया गया। इसका उद्घाटन करीब साढ़े चार माह पहले हुआ था, लेकिन अब स्थिति यह है कि सड़क जगह-जगह से खुद गई है। इसके बावजूद संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार एमडी के वीरभानजी के खेड़ा से मेड़तियां तक करीब तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण करीब डेढ़ करोड़ की लागत से करवाया गया। सड़क का उद्घाटन 15 नवम्बर 2021 को सांसद दीया कुमारी और विधायक दीप्ति माहेश्वरी के आतिथ्य में समारोह पूर्वक हुआ। उक्त सड़क के उद्घाटन के साढ़े चार माह बाद ही स्थिति खराब हो गई। कई जगह से डामर उखड़ गई हैं तो कहीं गड्ढ़ हो गए हैं। इसके बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। रोड पर डामर की छोटे पत्थर फैले होने से वाहन चालक स्लीप होकर घायल हो रहे हैं। इसके बावजूद इसकी अनदेखी की जा रही है, जबकि वर्तमान में सड़क गारंटी पीरियड में बताई जा रही है।
बारिश और नमी में बनाने से बिगड़ी स्थिति
गांव के जानकारों ने बताया कि डामर और पानी में बैर होता है, इसके बावजूद ठेकेदार ने बारिश और नमी के दौरान सड़क बना दी, इसके कारण जगह-जगह से डामर हट गई है। इसके कारण परेशानी बढ़ती जा रही है। जानकारों के अनुसार इसका ठेका 40 प्रतिशत कम में हुआ है। इसके कारण भी क्वालिटी पर सवालियां निशान लग रहे हैं।
दुर्घटना का बना रहता खतरा
सड़क से डामर उखडऩे के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। सड़क का निर्माण कुछ दिन पहले हुआ था। इतनी जल्द सड़क उखडऩे का कारण समझ से परे हैं। इसे तुरंत दुरुस्त कराई जानी चाहिए।
- जीवराज कुमावत, ग्रामीण
ठेकेदार को पाबंद कर तुरंत सड़क को दुरुस्त
सड़क को तुरंत दुरुस्त करवाया जाना चाहिए। संबंधित ठेकेदार को इसके लिए पाबंद किया जाना चाहिए। इससे आवाजाही में परेशानी होती है। दुरुस्त नहीं कराने पर स्थिति विकट हो सकती है।
- लक्ष्मीलाल लौहार, ग्रामीण
इनका कहना है...
कुछ माह पहले ही सड़क बनी थी, लेकिन यह वापस टूट गई है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से मिलकर इसे दुरुस्त कराने को कहा है, लेकिन अभी तक कोई काम चालू नहीं हुआ है।
- मांगीलाल कुमावत, उपसरपंच एमडी

राजसमंद के एमडी बाइपास की क्षतिग्रस्त सड़क
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
