आज 1117 हेल्थ वर्कर्स को लगेगी दूसरी डोज
तीन मार्च तक चलेगा एंटी कोरोना वैक्सीनेशन

राजसमंद. पहली डोज ले चुके कार्मिकों को एंटी कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत दूसरी डोज शनिवार से लगनी शुरू होगी। पहले दिन 1117 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा। इधर, जिले में शुक्रवार को नियमित टीकाकरण के तहत सात केन्द्रों पर विभिन्न विभागों के कुल 476 कार्मिकों का वैक्सीनेशन हुआ। उन्हें पहली डोज लगी। 28 दिन बाद इन सभी को दूसरी डोज लगाई जाएगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को नौ केन्द्रों पर दूसरी डोज के लिए टीकाकरण होगा। अनंता हॉस्पिटल में दो साइट बनाई गई है। पहले दिन सभी हेल्थ वर्कर्स ही लाभान्वित होंगे, जिन्हें गत 28 दिन पहले पहला टीका लगा दिया गया था। चिकित्सा विभाग तय शिड्यूल के तहत इसे आगे बढ़ाएगा।चिकित्साकर्मियों को दूसरी डोज लगने के बाद पुलिस व राजस्व विभाग के कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
दूसरी टीका यहां लगेगा
सेंटर/लाभान्वित
अनंता/196
आमेट/160
नाथद्वारा/170
झालों की मदार/51
देवगढ़/171
रेलमगरा/100
आरके/200
भीम/69
कुल/1117
यहां इतना नियमित टीकाकरण
सीएचसी आमेट/54
सीएचसी भीम/55
सीएचसी देवगढ़/47
सीएचसी रेलमगरा/46
सीएचसी केलवाड़ा/118
सीएचसी कांकरोली/70
सा.चि. नाथद्वारा/86
अब पाइए अपने शहर ( Rajsamand News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज