scriptआखिर ऐसा क्या हुआ, जो अवकाश के दिन भी खुल रहा परिवहन कार्यालय | Transport Office open on holiday | Patrika News

आखिर ऐसा क्या हुआ, जो अवकाश के दिन भी खुल रहा परिवहन कार्यालय

locationराजसमंदPublished: Mar 23, 2019 08:42:07 pm

Submitted by:

Aswani

अन्य कार्य दिवसों की तहर हो रहे काम

Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news,

आखिर ऐसा क्या हुआ, जो अवकाश के दिन भी खुल रहा परिवहन कार्यालय

राजसमंद. राजसमन्द क्षेत्र के सभी परिवहन कार्यालय रविवार को अवकाश के दिन भी खुला रहेंगे, इससे पूर्व शनिवार को भी कार्यालयों में छुट्टी नहीं थी तथा अन्य कार्यदिवसों की तरह काम-काज हुए। जिला परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 समाप्ति की ओर होने एवं वाहन स्वामियों की सुविधा के लिये राज्य सरकार के आदेशानुसार अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुले रखे गये हैं एवं वाहनों के पंजीयन, फिटनेस, परमिट, लाईसेंस एवं टैक्स जमा कराने के कार्य अवकाश के दिनों में भी जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ओवरलोड संचालित पाये गये वाहनों की जुर्माना राशि में छूट प्रदान करने के लिये राज्य सरकार द्वारा लागू की गई एमनेस्टी योजना का लाभ लेने के लिये कार्यालय में बड़ी संख्या में वाहन स्वामी आ रहे हैं एवं उनके चालानों का निस्तारण करवा रहें हैं। पण्ड्या ने बताया कि एमनेस्टी योजना 31 मार्च तक ही प्रभावी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी ओवरलोड के प्रकरणों में किसी भी प्रकार की छूट से इंकार कर दिया है। इस योजना में वे सभी प्रकरण शामिल किये गये हैं, जिनके बारे में टोल नाकों से सूचना प्राप्त हुई है तथा खान विभाग द्वारा ई-रवन्ना के अनुसार क्षमता से अधिक माल का परिवहन किया गया है। वाहन स्वामियों को बैंक की लम्बी कतारों से बचाने के लिये कार्यालय में भी टैक्स जमा कराया जा सकता है। साथ ही ई-ग्रास के ई-चालान के माध्यम से भी टैक्स जमा कराया जा सकता है। 25 मार्च के बाद टैक्स जमा कराने पर कम से कम 1000 से लेकर टैक्स के बराबर पेनल्टी वसूली की जाएगी।

आज भी जमा होंगे बिजली बिल
विद्युत निगम राजनगर कार्यालय में रविवार को भी बिजली बिल जमा किए जाएंगे। जानकारी निगम के सहायक अभियंता ने दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो