scriptCorona update Rajsamand कोरोना से एक ही दिन में दो मौतें, 156 नए मामले, एक्टिव केस 800 पार | two deaths in a single day due to corona | Patrika News

Corona update Rajsamand कोरोना से एक ही दिन में दो मौतें, 156 नए मामले, एक्टिव केस 800 पार

locationराजसमंदPublished: Jan 21, 2022 09:57:05 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

नाथद्वारा व आमेट के बुजुर्ग ने तोड़ा दम, देवगढ़ में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 40 संक्रमित मिले

Corona update Rajsamand कोरोना से एक ही दिन में दो मौतें, 156 नए मामले, एक्टिव केस 800 पार

Corona update Rajsamand कोरोना से एक ही दिन में दो मौतें, 156 नए मामले, एक्टिव केस 800 पार

राजसमंद. जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की सबसे बुरी खबर आई। एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 70 साल से ज्यादा थी। साथ ही कोरोना के 156 नए केस सामने आए हैं। एक्टिव केस बढ़कर 820 हो गए हैं।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा 47 केस राजसमंद ब्लॉक में आए हैं। अब तक संक्रमण से अछूते रहे देवगढ़ में सुबह की रिपोर्ट में 13 संक्रमित मिले। दोपहर की रिपोर्ट मिलाकर 40 केस हो गए। 16 संक्रमित ऐसे मिले हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम हैं। बच्चों व किशोरों के लगातार पॉजिटिव आने का सिलसिला भी जारी है।
तीसरी लहर में तीन मौतें
अब तक कोरोना की तीसरी लहर के इन 15 दिनों में अब तक तीन मौतें हुई हैं। शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार नाथद्वारा सामान्य अस्पताल में शहर के 71 वर्षीय बुजुर्ग ने और आमेट के कानसिंह जी का खेड़ा निवासी 80 साल के वृद्ध ने बिलोता के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे पहले रेलमगरा के 30 साल के युवक की गत दिनों कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। गौरतलब है कि राजसमंद जिले में तीसरी लहर में पहला कोरोना केस 7 जनवरी को आया था।
21 जनवरी को सैम्पल लिए
आरटीपीसीआर 799
रेपिड एंटीजन टेस्ट 247
कुल 1046

कहां, कितने पॉजिटिव
सेंटर केस
राजसमंद 07
खमनोर 23
कुम्भलगढ़ 17
आमेट 7
देवगढ़ 13
भीम 9
रेलमगरा 13
आरके 40
नाथद्वारा 27
अनंता 0
कुल 156

फैक्ट फाइल
237103 नमूने लिए गए अब तक राजसमंद जिले में
18659 केस अब तक सामने आए नमूना जांच में
820 एक्टिव केस हैं जिले में वर्तमान में
17665 रोगी ठीक हो गए कोरोना संक्रमण के बाद
171 मौतें पूरे कोरोनाकाल की दर्ज हुई सरकारी रिकॉर्ड में
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो