scriptगोली मार उधारी के तकाजे पर की थी हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी की हत्या, फिर पेट्रोल छिडक़ जलाया शव | Two youth arrested for killing a handicraft businessman at nathdwara | Patrika News

गोली मार उधारी के तकाजे पर की थी हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी की हत्या, फिर पेट्रोल छिडक़ जलाया शव

locationराजसमंदPublished: Mar 22, 2019 06:03:40 pm

Submitted by:

laxman singh

नाथद्वारा पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,rajsamand news in hindi,nathdwara news,Rajsamand police,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,Crime News rajsamand,

गोली मार की हत्या, फिर पेट्रोल छिडक़ जलाया शव, उधारी के तकाजे पर की थी हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी की हत्या

नाथद्वारा. उधार दिए दो लाख की मासिक किश्त के साथ दस दिन की पेनल्टी का तकाजा करने पर यादव बस्ती में स्थित एक मकान में हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के आरोपी ने दो अन्य लोगों की मदद से शव को स्कुटी पर जंगल ले गए, जहां पेट्रोल छिडक़ कर शव को भी जला दिया। वारदात के कुछ ही घंटों बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नाथद्वारा थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर एक किशोर को निरुद्ध कर लिया। अदालत में पेश करने पर सात दिन तक रिमांड पर रखने के आदेश दिए, जबकि किशोर को बाल सुधार व सम्पे्रषण गृह भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि रामपुरा, नाथद्वारा निवासी हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी प्रदीप उर्फ टीनू पुत्र घनश्याम काबरा की हत्या के मामले में पुलिस ने यादव बस्ती, नाथद्वारा निवासी नितेश (२७) उर्फ रघु पुत्र रमेश चन्द्र यादव व भूपेंद्र उर्फ भानू (21) पुत्र राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर एक किशोर को निरुद्ध किया। व्यवसायी उधारी का तकाजा करने के लिए आरोपी नीतेश के घर गया, जहां नीतेश ने सिर में गोली मार कर हत्या कर दी। बाद मित्र भूपेंद्र यादव की मदद से शव को स्कुटी पर रखकर श्रीनाथजी मंदिर के बीड़ में डिंगेला मार्ग पर ले गए, जहां सबूत नष्ट करने के लिहाज से पेट्रोल छिडक़ कर शव को आग लगा कर आरोपी फरार हो गए। किशोर से घर में गोली से हत्या करने पर बिखरे खून साफ करवाए गए। पुलिस ने तीनों को एसीजेएम नाथद्वारा के समक्ष पेश किया गया। न्यायाधीश ने किशोर को बाल सुधार एवं सम्पे्रषण गृह राजसमंद भेजा, जबकि दोनों आरोपी को सात दिन तक रिमांड पर रखने के आदेश हुए। रिमांड पर लेने के बाद पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, स्कुटी व अन्य साक्ष्यों को जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो