अलग से नहीं होगा आशीर्वाद समारोह
समारोह के तहत विदाई की रस्म शाम पांच बजे समारोह के साथ पूरी की गई। वहीं, आशीर्वाद समारोह में वर-वधु को भावी जीवन के लिए आशीर्वाद दिया गया। इसके साथ ही मंच से घोषणा की गई कि वर वधु विवाह पश्चात घर जाकर किसी तरह का आशीर्वाद (रिसेप्शन) समारोह का आयोजन नहीं करेंगे। इस दौरान जेठाराम कलिरिया, दिलीप कुमार, चुन्नीलाल, मोहनलाल, पूर्व उप जिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर, स्थानीय सरपंच धर्मचंद्र सरगरा ने भी विचार रखे। अंत में आभार मंगलाराम जोधावत ने जताया।
समारोह के तहत विदाई की रस्म शाम पांच बजे समारोह के साथ पूरी की गई। वहीं, आशीर्वाद समारोह में वर-वधु को भावी जीवन के लिए आशीर्वाद दिया गया। इसके साथ ही मंच से घोषणा की गई कि वर वधु विवाह पश्चात घर जाकर किसी तरह का आशीर्वाद (रिसेप्शन) समारोह का आयोजन नहीं करेंगे। इस दौरान जेठाराम कलिरिया, दिलीप कुमार, चुन्नीलाल, मोहनलाल, पूर्व उप जिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर, स्थानीय सरपंच धर्मचंद्र सरगरा ने भी विचार रखे। अंत में आभार मंगलाराम जोधावत ने जताया।