scriptदंगल में जयपुर के हरिकेश के नाम विराट भारत केसरी का खिताब | virat bharat kesari dangal wrestling competition | Patrika News

दंगल में जयपुर के हरिकेश के नाम विराट भारत केसरी का खिताब

locationराजसमंदPublished: May 23, 2018 10:23:05 am

Submitted by:

laxman singh

राष्ट्रीय दंगल के फाइनल मुकाबले में बहादुरगढ़ के हितेश को हराकर जीती प्रतियोगिता

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,

दंगल में जयपुर के हरिकेश के नाम विराट भारत केसरी का खिताब

राजसमंद. स्व. रवीन्द्र गुर्जर नाथद्वारा, स्व. तिलक चौधरी कांकरोली की स्मृति में केसरी नंदन सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित विराट भारत केसरी दंगल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला सोमवार रात्रि को बालकृष्ण स्टेडियम कांकरोली में हुआ। कड़े मुकाबले के बीच जयपुर के हरिकेश ने बहादुरगढ़ के हितेश को हराकर स्पर्धा अपने नाम की। इसीतरह राजस्थान केसरी में अनिल भीम ने डींग भरतपुर को, द्वितीय में आदित्य गुर्जर ने लवकुश अखाड़ा भीलवाड़ा को, राजस्थान कुमार दंगल में प्रथम आशीष जोशी भीलवाड़ा, द्वितीय लादूलाल जाट भीलवाड़ा, राजसमंद केसरी दंगल, प्रथम चंदन चौधरी कांकरोली, द्वितीय शिवदत्त चौधरी कांकरोली रहे। विजेता भारत केसरी को एक लाख रूपए नकद, चांदी का बुर्ज व साफा इकलाई पहनाकर स्वागत किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान को ४१ हजार का पुरस्कार दिया गया। राजस्थान केसरी प्रथम को ३१ हजार व द्वितीय को १५ हजार, रास्थान कुमार प्रथम को ११ हजार व द्वितीय को ५ हजार, मेवाड़ किशोर दंगल में प्रथम को ७ हजार व द्वितीय को ३ हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया। वहीं राजसमंद केसरी दंगल में प्रथम व द्वितीय को क्रमश: १५ सौ, १५ सौ रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।

बास्केटबॉल की बालिका टीम का स्वागत
देवगढ़. जिला बास्केटबॉल संघ राजसमंद द्वारा जिला बालिका टीम का बास्केटबॉल स्टेडियम देवगढ़ में जोरदार स्वागत किया गया। संघ के एचएस सिसोदिया ने बताया कि जैसलमेर में गत दिनों हुई 35 वीं राज्य स्तरीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में इस टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया। इस पर संघ के पदाधिकारियों द्वारा सभी खिलाडिय़ों का स्वागत किया गया। इस दौरान टीम प्रशिक्षक मधुसूदन जोशी का भी स्वागत किया। कार्यक्रम मे जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डीडी त्रिवेदी ने खिलाडिय़ों ममता, अनामिका, प्रियांशी, नेहा, गुनिषा, दीपिका, लक्ष्मी, तनिषा का स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी भगवत सिंह, राजेन्द्र जोशी, मुरलीधर, कैलाश नराणिया, हितेन्द्रसिंह, चन्दनमल, मनोज त्रिवेदी, जय नारायण, रमेश धाभाई, नवीन मेहता, प्रदीपसिंह, गौतम, बिल्लू, अभिषेक आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो