script

थानेटा के बाद बरार में भी वोट से बंद होगी शराबबिक्री!

locationराजसमंदPublished: Feb 23, 2021 12:14:26 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

मतदान होगा 15 अप्रेल को, जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश
 

थानेटा के बाद बरार में भी वोट से बंद होगी शराबबिक्री!

थानेटा के बाद बरार में भी वोट से बंद होगी शराबबिक्री!

भीम. थानेटा के साथ ही अब बरार में भी शराबबंदी के लिए मतदान होगा। इसके लिए 15 अप्रेल तारीख तय की है। ग्रामीणों द्वारा शराबबंदी को लेकर चलाए अभियान व हस्ताक्षर सत्यापन के बावजूद तिथि नहीं मिल रही थी। अब प्रशासन ने थानेटा में 9 अप्रेल व बरार में 15 अप्रेल को मतदान करवाना तय किया है। दोनों पंचायतों में शराबबंदी को लेकर ग्रामीणों के हस्ताक्षर का सत्यापन होने के बावजूद मतदान की तिथि पिछले लम्बे समय से नहीं मिल रही थी। इसको लेकर दोनों पंचायतों के ग्रामीणों ने विधायक से गुहार लगाई थी। इसके बाद विधायक ने कलक्टर व आबकारी आयुक्त से मिलकर ग्रामीणों की भावना से अवगत करवाया। सोमवार को कलक्टर ने बरार के लिए भी मतदान तिथि तय कर दी है।
मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी एवं दलों का गठन

राजसमन्द. जिला कलक्टर ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर भीम की ग्राम पंचायत बरार एवं थानेटा में मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी एवं विभिन्न दलों का गठन किया है। बरार में मतदान प्रक्रिया से शराब की दुकान हटवाने के संबंध में 14 फरवरी को सरपंच ग्राम पंचायत बरार एवं ग्राम पंचायत बरार के वार्ड संख्या 1 से 15 के मतदाताओं की हस्ताक्षरित निर्वाचन नामावली 2014 सहित प्रस्ताव दिया था। निर्वाचन नामावली 2014 के 15 वार्डों में सम्मिलित कुल 5,632 मतदाताओं का विभिन्न गठित मतदान केंद्रों पर 15 अप्रेल को सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाए जाएंगे। तहसीलदार भीम को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र बरार के मतदान केंद्र संख्या 1 पर मतदान केंद्र में सम्मिलित वार्ड 1, 2 व 3, केंद्र 2 पर 4, 5 व 6, केन्द्र 3 पर 7, 8 व 9 व मतदान केंद्र संख्या 4 पर वार्ड 10, 11 व 12, केंद्र 5 पर वार्ड 13, 14 व 15 का मतदान होगा। थानेटा में मतदान प्रक्रिया 11 वार्डों की 9 अपे्रल सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगी।
भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र थानेटा के मतदान केंद्र संख्या 1 पर मतदान केंद्र में सम्मिलित वार्ड 1, 2 व 3 होंगे। मतदान केंद्र 2 पर वार्ड 4, 5 व 6 व 3 पर वार्ड 7, 8 व 9 तथा मतदान केंद्र 4 में वार्ड 10 व 11 का मतदान होगा। यहां ३,244 मतदाता हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो