Water Supply : यहां हो रही पानी की चोरी, घरों में पानी का प्रेशर आ रहा कम
राजसमंदPublished: Jun 02, 2023 11:43:55 am
- अधिकांश कॉलोनियों में यही स्थिति, जलदाय विभाग का दावा पानी सप्लाई (Water Supply) का बढ़ाया समय, जलदाय विभाग की ओर से सप्लाई के दौरान होनी चाहिए जांच, टैंकरों का लेना पड़ रहा सहारा


Water Supply : घरों में पानी का प्रेशर कम आने से लोग परेशान, बूस्टरों से खींच रहा पानी
राजसमंद. शहर में पानी की सप्लाई 48 घंटे में हो रही है, लेकिन घरों में पानी का प्रेशर कम आने के कारण लोग परेशान हैं। कॉलोनियों में पानी की सप्लाई (Water Supply) के दौरान बूस्टर लगाने के कारण अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके कारण लोगों को टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि जलदाय विभाग का दावा है कि पानी की सप्लाई का समय बढ़ाया गया है।
राजसमंद जिला मुख्यालय पर राजसमंद झील से शहरी क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जाती है। पिछले साल झील का जलस्तर माइनस में चले जाने के बाद से 48 घंटे में पानी की सप्लाई शुरू की गई थी। इसके बाद से अभी तक पानी की सप्लाई 48 घंटे में दी जा रही है, जबकि वर्तमान में झील में करीब छह फीट पानी है। पिछले कुछ दिनों से पानी की मांग बढ़ गई है। घरों में पहुंचने वाले पानी का प्रेशर कम होने के कारण पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण लोगों को टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है, वहीं कई कॉलोनियों में सप्लाई के दौरान सीधे बूस्टर लगा लिया जाता है। इसके कारण अन्य स्थानों पर पानी का प्रेशर (Water Supply) कम हो जाता है। अंतिम छोर पर स्थिति विकट हो जाती है। शहर के भवानी नगर, सुभाष नगर, राजनगर, सनसिटी, धोईंदा, जावद, शांति कॉलोनी, मुखर्जी चौराहा आदि के आस-पास के क्षेत्रों में पानी का प्रेशर कम आने की समस्या बनी हुई है। ऐसे में जलदाय विभाग के इंजीनियर और लाइनमैन आदि को सप्लाई के दौरान चैकिंग के दौरान बूस्टर आदि मिलने पर कार्रवाई की जानी चाहिए।